दोस्तों जब से Elon Musk ने Twitter का अधिग्रहण (खरीदा) किया है तब से लगातार Elon musk Twitter में लगातार कुछ ना कुछ बदलाव (Experiment) कर रहे है .
और अब twitter ने जो बदलाव किया है वो BBC को लेकर है . जैसा की आप जानते ही है की BBC (British Broadcasting Corporation) Britis Goverment द्वारा Funded Media Agency है . और इसके दुनियाभर में देखा , सुना, और पढ़ा जाता है . और BBC के जितने भी Twitter Account है उनको Twitter ने Blue Tick की जगह Yellow (पिला) Tick दे दिया है . जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
क्या है पूरा मामला ?
Table of Contents
दरअसल twitter पिछले कुछ समय से media houses और agencies को विभिन्न label से twitter में प्रदर्शित कर रहा है जैसे पिछले कुछ समय में twitter ने American Broadcaster NPR को भी tag किया था और RT को twitter ने “Russia state-affiliated media” से tag कर दिया था और अब बारी आई है BBC की जिसको twitter ने “government funded media ” के नाम से tag किया है , जिसका विरोध BBC ने दर्ज भी करा दिया है .
क्या कहना है BBC का इस government funded media label के बारे में ?
BBC ने अपना एक Post निकला ही जिसमे BBC ने Twitter के इस कृत्य को Reject किया है और कहा ही की उनकी Elon musk की मालिकाना कंपनी twitter से इस बारे में बात चल रही है . BBC का कहना है की उसे UK Gov. Fund तो करती है लकिन वो एक Independent media है . (क्या आपको भी ऐसा लगता है कमेंट में जरूर बताना में भी जानना चाहूँगा आपकी राय ?)
Twitter State-Affiliated Media (label) के बारे में क्या कहता है ? :-
जब आप इन लेबलों में से किसी पर क्लिक करते हैं, तो आपको ट्विटर के लेबल समर्थन पृष्ठ पर ले जाया जाएगा। ट्विटर के अनुसार, ‘राज्य संबंधित मीडिया’ का अर्थ है कि ऐसे मीडिया संस्थान जहाँ राज्य संसाधनों के माध्यम से संपादकीय सामग्री पर नियंत्रण होता है, सीधे या असीधे राजनीतिक दबावों के माध्यम से या उत्पादन और वितरण पर नियंत्रण होता है।
ट्विटर दावा करता है कि राज्य संबंधित मीडिया संस्थानों, उनके संपादकों-इन-चीफ और / या उनके प्रमुख कर्मचारियों के खातों को लेबल दिया जा सकता है। ट्विटर दावा करता है कि यह ट्विटर ट्वीट्स पर भी लेबल जोड़ेगा जो राज्य संबंधित मीडिया वेबसाइटों के लिंक साझा करते हैं।
हालांकि, पृष्ठ पर ‘सरकार द्वारा वित्तपोषित मीडिया’ लेबल के लिए कोई विवरण नहीं है।
Conclusion :-
तो ये था twitter का नया Update और News तो आपको Twitter का ये Decision कैसा लगा ??नीचे कमेंट करके जरूर बताएं .
इसे भी पढ़ें :- Elon Musk’s SpaceX: Revolutionizing Space Exploration with Reusability and Cost Efficiency (Exploding SpaceX Starship)