क्या , आप भी मेरी तरह Multiple Internet Browser इस्तेमाल करते हैं जैसे :- Google Chrome , Microsoft Edge , Mozilla Firefox , etc. और आप internet से अलग अलग प्रकार की files को अपने PC / Mobile में Download भी करते हैं ? और आप अपने Mozilla Firefox Browser की Download Location को अपने मुताबिक किसी Folder या Location में Set करना चाहते हैं , या आप चाहते हैं की जब भी आप Mozilla से कुछ download करे तो Mozilla आपसे हर समय पूछे की आपको इस file को कहाँ save करना हैं ताकि आप अपने PC / Mobile में अपनी Important Files को अपने हिसाब से Organize कर पाए तो इस Post / Video को Follow करें :-
What is the Default Download Location in Mozilla Firefox Browser ?
Table of Contents
[Firefox default download folder ]:- दोस्त अगर आपने Mozilla Firefox Browser की Download Location को Change नहीं किया होगा तो Mozilla Browser आपके द्वारा Download की गयी Files को Default Download Folder में ही save करता हैं जिसका Path कुछ इस प्रकार होता हैं :- C:\Users\pc\Downloads (नोट :- pc की जगह जो आपके system user का Name होगा वो आएगा जैसे मेरा PC है ).
Mozilla Firefox Downloads Shortcut Keys :-
दोस्तों Downloads को Access करने का Shortcut Keys सभी Popular Browser (Chrome , Mozilla , Edge) में Same ही होता हैं जो की कुछ इस प्रकार हैं :-
CTRL + J (in Windows Computer) & CMD + J (in MAC Computer).
Steps to Change Download Location in Mozilla Firefox Browser :-
Time needed: 1 minute
Follow These Steps to Change Download Location in Firefox
- Open Mozilla Firefox Browser on Your PC / Laptop
फिर आपको Top Right Corner में 3 Lines दिखेंगी आपने उसपर Click करना हैं , और फिर आपको Setting का Option दिखेगा उसपर Click कर दें , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
- Now You Need To Scroll Down Until You See Downloads Option Under Files And Application
फिर आपको 2 Option मिलते हैं :-
1.) अगर आप किसी Specific Folder को अपनी सभी Files की Download Location Set करना चाहते हैं तो आपको Browse का option select करना हैं और फिर उस Folder को Locate करके Set कर देना हैं .
2.) अगर आप चाहते हैं की जब भी आप internet से किसी file को download करें तो आपसे हमेशा पूछा जाये की आप उस file को कहाँ save करना चाहते हैं तो आप Always ask you where to save files को Check (select) कर लें , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :- - बस होगया आपके Mozilla Firefox Browser का Download Location Change.
अब मजे करें और अपना एक कमेंट नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें