HomeAndroid App Tutorials Android Auto Shutdown / Power On Timer (नींद नहीं होगी ख़राब)

[Set] Android Auto Shutdown / Power On Timer (नींद नहीं होगी ख़राब)

क्या आपके मोबाइल में आपके सोते समय Calls आने की वजह से आपकी नींद ख़राब होजाती है ? , अगर हाँ तो आप इस How to Article को अंत तक पढ़ें और Follow करे जिसमे मैंने बताया है की आप अपनी नींद के हिसाब से अपने Mobile के Power ON और Power Off करने के Process को कैसे Automate कर सकते है.

Schedule power on off meaning in hindi :-

आपके Mobile में एक ऐसा Function होता है जिस से आप अपने Mobile के बंद (Auto Power Off) होने और खुलने (Auto Power ON) का समय निर्धारित कर सकते है.

जिसे से जब आप सोते है उसके बाद आपका Mobile भी सो जायेगा और जब आप उठते है उस से पहले आपका Mobile भी उठ जायेगा , और इस Time को Set करने से आपकी नींद कभी ख़राब नहीं होगी . तो चलो जान लेते है तरीका schedule power on /off करने का

Time needed: 1 minute

How To Use Auto power on/off feature on Android phone

  1. Open Setting App On Your Android Mobile And Select Additional Setting / System Setting

    सबसे पहले आप अपने Mobile में Setting App को खोल लें और फिर आपको Additional Setting या System Setting का Option मिलेगा उसे Select कर लें , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते है :-

    android auto shutdown time

  2. Now Select और Search Schedule Power ON / Off Option

    फिर आपको Schedule Power ON / Off के Option को Select करना है जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते है :-
    android auto shutdown

  3. Now Set Your Sleeping and Wake Up Time

    फिर आपको Auto Power Off में अपने सोने के Time के कुछ Minute बाद का Time Set करना है .
    और Auto Power ON में अपने उठने से कुछ Minute पहले का Time Set करना है , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते है :-
    schedule power on off

  4. बस होगया आपके सोने और उठने का टाइम Set

    अब आपके सोते समय आपके Mobile में कोई call नहीं आएगा और आप चैन से अच्छी नींद ले सकते है.
    इसके फायदे और नुक्सान आप नीचे पढ़ सकते हैं.

Schedule power on off के फायदे:-

  • आप चैन की नींद सो सकते हैं आपकी नींद Call आने की वजह से ख़राब नहीं होगी .
  • आपके Mobile Phone की Battery की बचत होगी.
  • अगर आप online कोई विडियो, Movie चला कर सो जाते है तो आपके Mobile का Data खर्च नहीं होगा . क्यूंकि मोबाइल अपने समय से Power Off होजायेगा.
  • Late Night Call से आपको निजत मिल जायेगा .

Schedule power on off के नुकसान:-

  • आपकी अगर कोई Emergency / Important call Miss होसकती है.
  • आपको Emergency में कोई Call नहीं कर पायेगा .
  • इस बीच अगर आपका मोबाइल खो या गुम होजाता है तो आप उसमे call नहीं कर पाएंगे.

[Schedule Power ON/OFF] आपके सोने के बाद मोबाइल भी सो जायेगा और उठने से पहले ON हो जायेगा (Video)

Android auto shutdown and startup (schedule power on off)

इन्हें भी पढ़ें :-

1.) How to Do Screen Recording On Mobile (Screen + Camera) [2 ways]

2.) How To Change WiFi Password (All Routers) अभी बदलें

3.) [तुरंत] How to Set Caller Tune in JIO फ्री में अभी करें

4.) Chat GPT क्या है ? कैसे काम करता हैं ? (फायदे और नुक्सान ) जाने हिंदी में .

5.) [Google] का Bard (AI) क्या Chat GPT को टक्कर दे पयेगा ?

Conclusion :- तो आपने जाना की आप अपने मोबाइल में Auto Shutdown and Startup को Schedule कर सकते हैं . अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है . फ़िलहाल केलिए धन्यवाद्.

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular