HomeAndroid How ToGoogle क्या है ? कैसे काम करता है ? (गूगल को जानो...

Google क्या है ? कैसे काम करता है ? (गूगल को जानो हिंदी में)

क्या आपके मन में Google (Alphabet Inc.) को लेकर कई सवाल है जिनका उत्तर आपको आसानी से नहीं मिलता और अगर मिलता है तो सही सही जवाब नहीं मिलता , तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आजे इस Article के माध्यम से मैं आपके मन में उत्पन्न / Exam में पूछे जाने वाले Google से सम्बंधित सभी जवाब सरल भाषा में बताने वाला हूँ :-

गूगल क्या है ?

Google (Alphabet Inc) एक बहुराष्ट्रीय Technology Company है , जो Internet पर आधारित Products and Services में विशेषज्ञता रखती है . Google की स्थापना लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा 1998 में की गई थी.
Google का Primary Product Search Engine है , जो आज तक Internet पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Search Engine है . ये Internet पर मौजूद web Pages को Crawl करके अपने Server पर इक्कठा करता है , और जब कोई Google search Engine का इस्तेमाल करके गूगल से कुछ ढूँढता है तो ये उनको Most Relevant Web Pages (SERP) दिखता है .
Note :- अब तो बहुत जल्द Google अपने BARD (Artificial Intelligent) को भी अपने search Engine पर Integrate करने वाला है .

गूगल का पूरा नाम क्या है? (वास्तव)

जब Google को Larry Page and Sergey Brin द्वारा विकसित किया गया था तब Google का नाम था “googol”. और इसकी कोई Official full फॉर्म नहीं है इसे अब Google ही कहा जाता है . हलाकि कुछ लोगो ने इसके कुछ Full Form बनाये है , जिनका Google Official से कुछ लेना देना नहीं है .

गूगल क्या काम करता है?

Google अपने द्वारा विकसित एक Complex Search Algorithm के द्वारा करोडो web Pages को Crawl करता है और अपने Server पर इक्कठा करता है . और जब कोई User Google Search Engine पर कुछ लिख कर (Query) search करता है तो गूगल अपने Server से उन सभी Relevant Pages को उठा कर Search Engine Result Page (SERP) पर दिखता है ताकि User को सटीक Information मिल सके.

Google विज्ञापन से पैसे भी कमाता है , जो SERP पर Bid लगाये गए Keywords पर आधारित होते हैं .

गूगल को कौन चलाता है ?

a.) अगर इंसान की बात करें तो गूगल के मालिक हैं  लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन . ये दोनों अमेरिका के रहने वाले Business Man है . Larry Page का जन्म 26 मार्च 1973 (अमेरिका) और Sergey Brin का जन्म 21 अगस्त 1973 (मास्को Rusia)को हुआ था .
b.)
और अगर Google Search Engine की बात करें तो ये Server पर Hosted है जिस Server को Google के Employed Manage/ Update करते है यानि की चलाते हैं

गूगल के 5 महत्वपुर्ण उपयोग क्या हैं?

1.) Google का इस्तेमाल internet से किसी Information को ढूँढने में किया जाता है .
2.) Google का इस्तेमाल internet से किसी Image को ढूढने में किया जाता है .
3.) Google (Image) का इस्तेमाल internet से किसी खबर को सत्यापित करने केलिए भी किया जा सकता है. (Revere Image Search)
4.) Google का इस्तेमाल internet से किसी विडियो को ढूढने केलिए किया जा सकता है .
5.) Google का इस्तेमाल internet पर किसी News को पढने केलिए भी किया जा सकता है.
6.) Bonus:- Google का इस्तेमाल Online Research करने केलिए भी किया जा सकता है.

गूगल का उद्देश्य क्या है?

Google का उद्देश्य अपने Users के पूछे गए सावालो के सही जवाब (Internet पर मौजूद) तक पहुचना है. तथा Internet पर मौजूद जानकारी को Organize करके अपने Server पर इक्कठा करना है ताकि भविष्य में पूछे गए सवालो के जवाब सही से Users को मिल पाएं.

क्या गूगल मेरी खोजों को ट्रैक करता है?

जी हाँ आप Google पर क्या Search कर रहे है और फिर कौन-कौन से Web Pages को Visit कर रहे है इन सभी जानकारी को Google आपकी Profile में save करता है ताकि बाकि Google Products में गूगल आपको अच्छा User Experience दे सके .
नोट :- आप चाहे तो अपनी search History को देख / Delete भी कर सकते है.

सरल शब्दों में गूगल क्या है?

अगर मैं आपको सरल शब्दों में बताऊ तो गूगल एक Search इंजन है जो internet में मौजूद Information को ढूढने में आपकी Help करता है .

गूगल आपको कितना ट्रैक करता है?

अगर आप अपने Browser पर Google Account से Login होकर Google का इस्तेमाल करते है तो जो कुछ भी आप Google पर करते है उसका पूरा Record गूगल अपने पास रखता है .
आप अगर अच्छे से समझना चाहते है तो आप इस विडियो को देख सकते है :- What is My Google Search History (Advantages & Disadvantages) Delete Google Search History

गूगल पागल है क्या?

क्या आपको लगता है की गूगल पागल होसकता है ? अगर हाँ तो आपको गलत लगता है , क्यूंकि गूगल ना तो कोई इंसान है और ना ही गूगल कोई जानवर है . गूगल एक Programming Code से बना Algorithm को इस्तेमाल करके बना एक Search engine है .
हाँ कभी कभी गूगल आपको अनोखे जवाब दे सकता है जो internet पर मौजूद हो और किसी website पर published हो जिनसे गूगल का कोई लेना देना नहीं होता वो सिर्फ आपको उन web pages का लिंक देता है जो search query के हिसाब से Relevant हों.

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च क्या होता है?

गूगल पर हर साल कुछ ना कुछ सबसे ज्यादा search किया जाता है जो किसी News, Event पर आधारित होसकता है और हर साल ये बदल भी सकता है अगर आप जानना चाहते है की गूगल पर पिछले साल क्या सबसे ज्यादा search किया गया तो आप उसे यहाँ देख सकते है :- Year in Search 2022

गूगल का नुकसान क्या है?

Google को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा नुक्सान ये है की अगर आपको अपना कोई School / Collage का Project / Homework मिलता है जिसमे आपको खुद (अपने दिमाग से) से लिखना होता है और कोई गूगल का इस्तेमाल करके उसे पूरा करता है तो उसे वो Topic अच्छे से समझ नहीं आएगा अगर वो as it is उसे गूगल से टाप देता है तो .(नोट: आप गूगल को Reference केलिए इस्तेमाल करे).

गूगल 1 दिन में कितना कमा लेता है?

Google के बहुत सारे Products है जिस से वो कमाई करता है जैसे (Gmail, YouTube, गूगल News , etc).
वैसे तो Google की Income Public डोमेन में उपलब्ध नहीं है लकिन Quora के हिसाब से 2021 में गूगल एक दिन में $200 million से अधिक कमाता है

गूगल सब कुछ कैसे जानता है?

Google सब कुछ नहीं जनता है गूगल Internet पर मौजूद विभिन्न Websites के Web pages को crawl करके Information को इक्कठा (Index) करके आपको Search Engine Result पेज पर उन Web Pages के लिक के साथ आपको दिखता है . जो इसका मूल काम है .

गूगल इतना डाटा कैसे स्टोर करता है?

समय के साथ साथ गूगल ने अपने Infrastructure पर बहुत पैसा खर्च किया है और अपने बहुत सरे Web Servers (Data Center) बनाये है जिनमे गूगल Data Store करता है . आप चाहे तो गूगल के Data Center को इस विडियो में देख सकते है :- Inside a Google data center (Video)

गूगल लोकेशन क्यों मांगता रहता है?

Google अपने विभिन्न Products के इस्तेमाल में आपसे आपकी Location मांगता है जैसे :- गूगल GPay, Google Map , Youtube , etc ताकि गूगल आपको आपकी Location के हिसाब से Information/ Ads दिखा सके और अपने Product की गुणवक्ता सुधार सके .

गूगल तुम्हें सब पता कैसे होता है?

Google को कुछ पता नहीं होता मतलब गूगल खुद से Data / Information Generate नहीं करता . गूगल आप और मेरे जैसे web Publisher से data इक्कठा करके आपके सामने रखता है . और ये आपके उप्पर होता है की आप उस Publisher द्वारा दी गयी जानकारी पर भरोशा करेंगे या नहीं .
नोट:- गूगल द्वारा दी गयी जानकारी 100% सही नहीं होती .

गूगल के खोजकर्ता कौन है?

गूगल को बनाने वाले लोग है Larry Page जिनका जन्म 26 मार्च 1973 (अमेरिका) और Sergey Brin जिनका जन्म 21 अगस्त 1973 (मास्को Rusia) को हुआ था.

गूगल का उपयोग करने से क्या फायदा है?

Google का उपयोग करके आप Internet पर उपलब्ध कोई Information , Latest News, किसी Topic पर कोई Video , किसी Topic से सम्बंधित कोई फोटो , कही का मानचित्र (Map) इत्यादि ढूडने में किया जाता है , जिस से आपको किसी Topic, Event, News से सम्बंधित Latest जानकारी मिल सकती है .

गूगल की उम्र क्या है?

Google को 4 September 1998 को Launch किया गया था और तब से आज तक इसकी उम्र होगई है 24 साल. मतलब गूगल 24 साल का होगया है . (कमेंट में बताओ आपसे बड़ा है गूगल या छोटा ?) मुझसे तो छोटा है गूगल:)

गूगल की शादी कब होगी?

Google की शादी कभी नहीं हो सकती क्यूंकि ये एक Program (Web App) है , जो internet पर आधारित है . internet ख़त्म तो गूगल भी ख़त्म . (जो की होना नहीं है).

Who is the CEO of google

अभी Google के CEO सुंदर पिचाई है जो मूलतः भारत (India) के है और अमेरिका में रहते है जिनका जन्म 10 जून, 1972 को हुआ था . सुन्दर पिचाई ने गूगल सीईओ का पद ग्रहण 2 अक्टूबर, 2015 को किया और 3 दिसंबर, 2019 को वह अल्फाबेट कंपनी के सीईओ बन गए है.

How to get job in google

अगर आप गूगल में Job करना चाहते है तो आपको पहले गूगल के Hiering Process को समझना होगा जो की आप इस लिंक को Follow करके पढ़ और समझ सकते है Google’s Hiring Process

List of Most Used Google’s Products :-

S.No.Google Product NameAccess Link
1Google’s Search Engine (Global)Link
2Google’s Email (Gmail)Link
3Google’s Cloud Storage (Google Drive)Link
4Google’s Video Hosting Site (Youtube)Link
5Google’s Photos Cloud Storage (Photos)Link
6Google’s Operating System (Android)Link
7Google’s Ad Platform for Advertiser (Google Ads)Link
8Google’s Ad Platform for Publisher (Adsence)Link
9Google’s Payment Platform (Gpay)Link
10Google’s Navigation System App & Website (Google Map)Link
11Google’s News Platform (News)Link
12Google’s App Store (Google Play Store)Link
13Google’s Upcoming Artificial Intelligence NEW (BARD) Link
14Google’s Translator Link
15Google’s Online Meeting App (Meet)Link
16Google’s Calendar Link
17Google’s File Manager for Mobile (Files)Link
18Google’s Browser (Google Chrome)Link
18Other Google Products Link
List of Top Google Products

इसे भी पढ़ें :-

Submit Blog Post To Google For Quick Indexing [URL Indexing].

Google layoffs : Google 12000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहा है (जाने क्योँ ?).

How to make google form

Conclusion :- तो आपने गूगल और उसके Products & Services के बारे में सरल भाषा में जान लिया है , और अगर अभी भी आपके मन में Google को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है .

फ़िलहाल इस Article को पूरा पढने केलिए धन्यवाद्.

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular