HomeInstagramInstagram account Deactivate kaise kre

Instagram account Deactivate kaise kre

Friends आज की post में हम आपको बतायेंगे कि अगर अप अपने Instagram account को deactivate करना चाहते है तो आप कैसे कर सकते है “Instagram account को Deactivate kaise kre”

आप लोग ये तो जानते ही है कि Instagram एक Mobile Based Photo & Video Sharing Social Networking Service है. आजकल हर कोई  Instagram App का use करता ही है. वैसे तो आजकल हर किसी Social media account में आपको बहुत सारी Security Provide की जाती है उसी प्रकार आपको Instagram में भी Security के बहुत से Option मिलते है. अगर इसके बाद भी किसी भी कारण से अपने account को deactivate करना चाहते है तो आप आप बिल्कुल सही Post में आये है. इस Post में हम आपको यही बतायेंगे कि कैसे आप Instagram account को deactivate कर सकते है.

Delete or Deactivate में अंतर

आप Instagram में अपने account को Deactivate or Delete दोनों कर सकते है. कभी कभी आप लोग सोचते होंगे कि आप कुछ time के लिए Social media से दूर रहे तो ऐसे में आप अपने account को deactivate कर सकते है. जब आप अपना account को deactivate करते है तो आप अपने account में जब चाहे तब login कर सकते है.

और अगर किसी भी और कारण से आप हमेशा के लिए अपने Instagram account से छुटकारा पाना चाहते है. यानि कि आप अपने account को delete करना चाहते है तो आप 2nd option को choose कर सकते है. लेकिन अगर आपने अपना account एक बार delete कर दिया तो आप उसे वापस नही पा सकते है. जब आप अपना Instagram account delete करेंगे तो आपकी Photo, Video सब कुछ delete हो जायेगा.

Deactivate Instagram account Step By Step Process

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान पूर्वक पढ़ना है तो आइये शुरू करते है-

अब आपसे कहा जा रहा है कि अगर आप अपने account को disable करना चाहते है तो आप Computer या फिर mobile browser से कर सकते है

  1. Open Chrome browser

    सबसे पहले आपको chrome browser को ओपन करना है.

  2. 3 dot

    अब आपको 3 dot में click करना है और फिर Desktop Site में click करना है.

  3. Search Instagram

    इसके बाद आपको Instagram को सर्च करके login कर लेना है.

  4. Profile

    आपको अपनी Profile में click करना है.Click Setting.
    How to Deactivate Instagram Account Temporarily

  5. Temporarily Disable my account

    आपको Temporarily Disable my account में click करना है.
    How To Deactivate/Disable Instagram Account

  6. Why are you Disabling Your account

    इसमें आपको बहुत से option दिए जायेंगे जिसमे से आपको अपने according choose कर लेना है और फिर आपको अपना पासवर्ड re-enter करना है. और फिर Temporarily Disable my account में click करना है.
    Instagram Account Deactivate Kaise kare 2020

  7. Yes और no

    Account disable करना चाहते है तो आपको yes में click करना है otherwise आपको no में click करना है.
    instagram account delete kaise kare

इन्हें भी जरुर पढ़ें

How to Know Who Stalked me on Instagram?

Download Instagram Reels Video in Gallery without any App

Instagram में comment कैसे बंद करे |

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

Flipkart order history delete कैसे करे?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular