Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Check कर सकते हैं की आपके phone में virus है या नही “Google Play Protect : How to check if your phone has a virus”
जब आप किसी दुसरे के Phone से कोई apps, Photos या Videos को लेते है तो इससे आपके phone में virus के आने का खतरा बड जाता है और ये Virus आपके phone को hack भी कर सकता है. इसीलिए आज की इस Article में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Check कर सकते हैं की आपके phone में virus है या नहीं.
Google Play Protect के साथ harmful apps से बचने में help
Table of Contents
Google Play protect आपके Device को Safe और Secure करने में help करता हैं.
- App download करने से पहले ये Google play store के apps की Safety की जाचं करता है.
- यह दूसरी services से प्रभावित होकर harmful apps से बचाने के लिए अपनी device की जाचं करता है. इन हानिकारक apps को कभी कभी मैलवेयर भी कहा जाता है.
- ये आपको harmful apps के बारे में चेतावनी देता है और हमारे device में harmful apps को बाहर निकालता है.
- हमारे phone के उन apps के बारे में भी बताता है जो apps हमारे phone की important information को छिपाकर या गलत तरीके से use करते हैं.
Check if your phone has a virus
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा:
- Open Play store
सबसे पहले Play store app को open करना है.
- Profile
इसके बाद Profile में click करना है.
- Play Protect
Tab Play Protect.
- Scan
अब आपको Scan में click करना है.
अगर आपके phone में No Problems found लिखा हुआ show होगा तो आपके phone में कोई virus नही है.
और अगर आपके phone में issue found show होगा तो आपके phone में virus है.
Google Play Protect Turn on or off
वैसे तो Google Play Protect by default on होता है, लेकिन आप इसे Turn off भी कर सकते हैं. Security के reason से हम आपको सलाह देते है की आप इसे हमेशा on ही रखे.
- Open Play store
सबसे पहले Play store app को open करना है.
- Profile
इसके बाद Profile में click करना है.
- Play Protect
Tab Play Protect.
- Settings
अब आपको top right corner में Settings में click करना है.
- Turn on or off
Improve Harmful app detection को आप On और off कर सकते हैं.
How Google Play Protect Works (गूगल प्ले प्रोटेक्ट कैसे काम करता है)
जब आप कोई भी app को Install करते हैं तो Google Play Protect apps को check करता है. ये समय समय पर आपकी device को Scan भी करते रहता है. अगर गूगल प्ले प्रोटेक्ट कोई harmful app को खोजता है तो
- ये आपको एक notification send कर सकता है, app को Uninstall करने के लिए.
- App को तब तक disable करे जब तक आप उस app को Uninstall न कर दें.
How Privacy alerts works
यदि गूगल प्ले प्रोटेक्ट से कोई app हटा दिया जाता है तो गूगल प्ले प्रोटेक्ट आपको alert करेगा क्योंकि app आपकी Personal information को access कर सकता है और आपके पास app को Uninstall करने का अवसर होगा.
Conclusion
आशा करती हु आज की Post Google Play Protect : How to check if your phone has a virus आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.
अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Google play store से related जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
How to update google chrome browser
Create QR Code for any Website using Google Chrome
How to Add Multiple Bank Accounts on G-Pay (Google Pay) in Android
How to Delete Google Pay account permanently