HomeGoogle LensCopy & Paste text with Google lens :Mobile के Camera से Text...

Copy & Paste text with Google lens :Mobile के Camera से Text Copy करके computer में कैसे Paste करें

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे कैसे आप अपने Phone के camera का use करके text को Computer में copy कर सकते हैं “Copy & Paste text with Google lens :Mobile के Camera से Text Copy करके computer में कैसे Paste करें”

क्या आप जानते है की आप अपने Google lens की help से text को computer में copy कर सकते हैं ? अगर आप नही जानते है तो आज की इस post में हम आपको यही बतायेंगे जिसके लिए आपके phone में Google lens का होना जरुरी है.

Copy & Paste text with Google lens

इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा:

  1. Open Google lens

    सबसे पहले आपको Google lens app को install करके open करना है.

  2. Text

    इसके बाद आपको Text में click करना है.
    Copy & Paste text with Google lens

  3. Select all text

    आप अपने Phone की किसी image के text को copy करना चाहते है तो image को select कर लें.
    और आप चाहे तो किसी image को Scan करके भी text को copy कर सकते है.
    अगर आप सारे text को copy करना चाहते है तो select all में click कर दें.
    Select all text

  4. Copy to Computer

    इसके बाद अगर आप text को अपने phone में ही copy करना चाहते है तो Copy text में click कर दें
    और अगर आप Computer में copy करना चाहते है तो Copy to Computer में click कर दें.
    Copy to Computer

  5. Select desktop

    अब आपका phone जिस भी computer से connect होगा आपको वो computer show हो जायेगा. उस computer को select कर लें.

  6. Paste

    अब आप उस text को अपने computer में जहा भी paste करने चाहते है paste कर दें.

Note- जब आप अपने mobile से text को copy करने की command देंगे तो वो text आपके computer के Clipboard में copy हो जायेगा. और आपको इस बात का भी ध्यान देना है की आपका computer और आपका phone एक ही network से connect होना चाहिए.

Conclusion

आशा करती हु आज की Post Copy & Paste text with Google lens :Mobile के Camera से Text Copy करके computer में कैसे Paste करें आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Google lens से related जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to update google chrome browser

Create QR Code for any Website using Google Chrome

How to Add Multiple Bank Accounts on G-Pay (Google Pay) in Android

How to Delete Google Pay account permanently

Google Chrome Browser की History कैसे delete करें

How to Delete Gmail/Google Account in Android

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular