नमस्कार दोस्तों , क्या आप अपने Google Pay यानि की GPay Account को अपने Mobile से Permanently Delete करना चाहते हैं ? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े या नीचे दिए हुए विडियो में दिखाये गए steps को follow करके आप अपने गूगल Pay Account को permanently delete कर सकते हैं .
Steps to Delete Gpay Account Permanently :-
Table of Contents
Time needed: 1 minute
Google Pay App में अपना Account Permanently delete करने का कोई Option उपलब्ध नहीं हैं (कभी आता है कभी हट जाता हैं जैसा आप इस पोस्ट में देख सकते हो ) (Account की सुरक्षा हेतु) लकिन मैं आपको Browser का इस्तेमाल करते हुए बताऊंगा की आप अपना GPay Account कैसे आसानी से Delete कर सकते हैं .
- अगर आपको अपने GPay Account को Permanently Delete नहीं करना हो लकिन कुछ समय केलिए (Temporary)आप उसे इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो
आप गूगल GPay App से Logout भी कर सकते हैं जिसका Option आपको अपनी Profile picture में click करके settings को select करके मिल जायेगा , जिसे Select करके आप अपने Google Pay Account से Logout कर सकते हैं . नोट :- ऐसा करने से आपकी UPI Ids delete नहीं होंगी
- अगर आप अपने GPay Account को Permanently Delete करना चाहते हैं तो आपको अपने Mobile में कोई भी Browser खोलना हैं
और फिर आपको Address Bar में अपना Google Account खोलना हैं जिस Google Email (Gmail) id से आपका GPay Account login हैं .
- उसकेलिए आपको Browser के Address बार में type करना हैं https://myaccount.google.com/
और फिर अपने उसी Email Id से Login कर लें (GPay वाले) जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
- जैसे ही आप Login कर लेते हैं तो फिर आपको top Menu बार में Data & Privacy का Option दिखेगा आप उसे select कर लें
और फिर नीचे तक scroll करें और आपको एक option मिलेगा Delete A Google Service आप चाहे तो यहाँ पर click करके direct Google Account के Data and Privacy पेज में पहुँच सकते हैं :-
- Verify your Google Account Login
जैसे ही आप Delete A Google Service को select करेंगे तो आपको Login Verify करने को बोलेगा आप login कर लें.
- फिर आपको आपके उस Email id से इस्तेमाल होने वाले सभी google product / service की लिस्ट देखने को मिलेगी
आप उस लिस्ट में से Google Pay के बगल में बने Delete Button को select कर लें जैसा आप नीचे दिय फोटो में देख सकते हैं :-
- फिर आपके पास एक Confirmation का pop up आएगा जिसे आपने ध्यान से पड़ना हैं .
क्यूंकि उसमे गूगल आपको बताता है की अगर आप अपने gpay account को Permanently delete करेंगे तो आपके data के साथ क्या होगा , (अगर आप उसे हिंदी में पढना या समझना चाहते हैं तो इसी पेज में नीचे को scroll करें ) और फिर आपको Delete Google Pay Option को select कर लें .
- बस होगया आपका Google pay account हमेशा (Permanently) केलिए delete. enjoy:)
Google Pay Account Delete करने से पहले जान ले की आपको क्या नुक्सान हो सकता हैं :-
The following will be permanently deleted:-
नुक्सान 1 .) जब आप गूगल pay में अपने account बनाते हैं तो आप Google Pay को इस्तेमाल करने केलिए उसमे अपना बैंक account जोड़ते हैं , और जब आप अपना बैंक Account GPay में जोड़ते हैं तो Gpay आपको Ek UPI बना के देता हैं (आप चाहे तो GPay app में Multiple Upi Id भी बना सकते हैं ) और वो upi id आपके बैंक account से map (Link) होती हैं और अगर आप अपने Google Pay Account को Permanantly Delete करते हैं , तो आपकी सभी UPI Id भी delete होजाती हैं और फिर अगर आपने किसी को वो upi id दी हैं तो फिर उस upi id के द्वारा ना तो पेमेंट receive होगी और ना ही आपको कोई पेमेंट की request भेज पायेगा .
नुक्सान 2 .) आपके द्वारा add किये गए सभी बैंक Account GPay से De-Link होजाएंगे (आप चाहे तो बाद में उन्हें वापस जोड़ (Link) भी सकते हैं )
नुक्सान 3 .) आपके virtual credit or debit card के account number Permanently Delete होजाएंगे और कोई third party linked account भी हट जायेंगे .
नुक्सान 4 .) Loyalty cards, gift cards, offers, transit tickets, or campus IDs भी Permanently Delete होजाएंगे.
नुक्सान 5 .) आपके transactions जो virtual account numbers से किये गए हो वो भी Permanently Delete होजाएंगे.
नुक्सान 6 .) आपके contactless payment attempts भी Permanently Delete होजाएंगे.
नुक्सान 7 .) Your contactless uses of loyalty cards, gift cards, offers, transit cards, campus IDs, and any other Save to Google Pay items
नुक्सान 8 .) आपके Google Pay transactions जो goods & services केलिए non-Google apps and websites केलिए किये गए हो .
नुक्सान 9 .) Requests for money that you sent or received using Google Pay.
नुक्सान 10 .) Transaction info for money you’ve sent or received using Google Pay or Google Pay balance (pending record storage for regulatory purposes)
नुक्सान 11 .) अगर आपने किसी को अपनी UPI दी होगी ताकि वो आपको Payment या Donate कर पाएं तो वो UPI फिर Inactive होजाएगी और आप उस UPI Id के Through पेमेंट Receive नहीं कर पाएंगे .
Question :- क्या Google Pay को Permanently delete करने के बाद हम दोबारा उसी ईमेल से account बना सकते हैं ?
Answer :- जी हाँ बिलकुल आप दोबारा उसी Email Id से GPay में अपना account बना सकते हैं , लकिन जो data आपका delete होजायेगा वो वापस नहीं आएगा.
Google Pay को और अच्छे से समझने केलिए आप इन Youtube Videos को देख सकते हैं :-
1.) How to Create Multiple UPI ID in Google Pay | 1 बैंक Account के Multiple UPI Id कैसे बनायें आसानी से
2.) How to Remove Bank Account from Google Pay (GPay) | गूगल पे से बैंक अकाउंट कैसे Delete करें तुरंत
3.) How to Create Group in Google Pay | Google Pay में Whatsapp की तरह Group कैसे बनाएं | और सवाल जवाब
4.) Google Pay से LIC Premium कैसे भरें ? | How To Pay LIC Policy Premium Through Google Pay in 2 Mnutes
5.) Google Pay Me Bank Account Kaise Add Kare | ऐसे जोड़े Google Pay में अपना बैंक अकाउंट आसानी से .
6.) How To Use Google Pay Payment App & Earn Money By Google Pay Payment App (इससे पैसे कैसे कमायें ?)
7.) How to Pay Electricity Bill Online Using Google Pay (Tez) (बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे ? )
Request:- अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया या आपके काम आया तो नीचे कमेंट Box में Comment करके जरूर बताए और अगर आपके मन में Google Pay app से सम्बंधित कोई भी सवाल हैं तो आप वो भी कमेंट करके पूछ सकते हैं .
Google pay me ham chats bhi krte he agra account delete krenge toh kya vo chats delete ho jayegi aur agar nhi toh unhe delete kese kru
Permenent dleted
My google account delet