क्या , आप अपने Computer / PC में Google Map का इस्तेमाल करते हुए किसी जगह का Street View कैमरे की नजर से कोई Street (जगह) कैसी दिखती हैं ये जानना / देखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि मोबाइल में तो आप Street View App का इस्तेमाल करते हुए किसी भी जगह को कैमरे की नजरो से देख सकते हैं , लकिन अगर PC से देखना हो तो कैसे देखें ये आजके इस पोस्ट / विडियो के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूँ तो इस पोस्ट को follow करें .
How to Get Street View on Google Maps on Computer Steps :-
Time needed: 1 minute
Google Map PC / Computer में Street View देखने केलिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें :-
- Open Google Map on Your Computer’s Browser.
सबसे पहले आप अपने Computer / Laptop के browser में गूगल Map को खोले .
- Search the Place you Want to See Street View
फिर उस जगह को search कर लें जिस जगह का आप Street View देखना चाहते हैं .
- Click on Street View Icon Given on Bottom Left of your Browser.
फिर आपको अपने Browser के सबसे नीचे बाई और एक Street View Icon दिखेगा उसपर click कर लें जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
- Now You Will See Some Highlighted Spots Like (
Street View
) | (Photo Path) | (Photo Sphere)फिर आपको नीचे दिए गए 3 प्रकार के Street View देखने के Option मिलेंगे , जैसा view आप देखना चाहते हैं वैसे ही Highlighted Spot को आप select कर लें , जैसा नीचे फोटो दिखाया गया हैं :-
- बस होगया Spot को select करो और Street View Photos का आनंद लो .
जिस भी जगह को आपने देखना है उस spot पर click कर दे और उस जगह को देखें , जैसा नीचे फोटो में india गेट को दिखाया हैं :-
Live Demo How to use google maps street view on computer Video :-
तो आपने ये तो जान लिया की आप Google Street View को Pc / laptop में कैसे देख सकते हैं . और अगर आप ये जानना चाहते हैं की :-
1.) How to Capture 360 Degree Photo in Android | मोबाइल से ऐसे करें 360 डिग्री फोटो Click तुरंत
2.) How to View My Home/City in Google Map 3D View (Google Map 360° Street View of Your favorite Place)
3.) Add Home / Shop/ Business / Location On Google Map | गूगल मैप पर अपना घर कैसे डालें? Add तुरंत 🌍 📍
4.) 📍 How To Add Your Home / office / Gym /etc Location In Google Maps | अपनी मनपसंद Location Add करें
5.) How to Delete Location History on Google Maps | गूगल मैप से अपनी लोकेशन हिस्ट्री कैसे मिटायें तुरंत
6.) How to Measure Distance Between Two Points on Google Maps | गूगल मैप से दूरी कैसे निकले 🌍📍PC /Laptop
7.) How to Measure Distance Between Two Points on Google Maps | गूगल मैप से दूरी कैसे निकलें मोबाइल से 🌍
8.) [20] Google Chrome Browser Latest Tips and Tricks You Should Know | आपके काम को बनाएंगे Super Fast
तो आप उप्पर दिए गए Links को Follow करके विडियो देख सकते हैं .