Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आपका Facebook account hack हो गया है तो आप उसे कैसे recover कर सकते हैं “Recover Facebook Hacked Account : Facebook hack account को कैसे recover करें”
आप लोग जानते ही होंगे की जितना ज्यादा Facebook का use हो रहा है उतना ही लोग इसका गलत use भी करते हैं. जैसे hacker कई लोगो के Facebook account को hack कर देते है. अब आप सोच रहे होंगे की hack करके वो आपके account का क्या करेंगे, तो हम आपको बता दें की वो आपके data को चोरी करते है और फिर उसी data को आपको बेचते है. आजकल Facebook के द्वारा कई लोग अपने business को बदावा देते है, hacker ऐसे ही account को hack करके उससे पैसे कमाते हैं.
अगर आपका भी Facebook account hack हुआ है और hacker ने आपके account की भी सारी details change कर दी है जैसे password, Email, phone number तो इस Article में हम 2 method का use करेंगे जिसकी help से आप अपने hack account को recover कर सकते हैं, तो आइये शुरू करते हैं.
Recover Facebook Hacked Account
Table of Contents
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना है:
Method 1:
- Open browser
सबसे पहले आप जिस भी browser का use करते है उस browser को open कर लें.
इसके बाद आपको Facebook के help center में जाना है या फिर आप इस link में Facebook account hacked click कर लें. - Desktop site
अगर आप mobile में इसका use कर रहे है तो सबसे पहले आपको अपने browser को desktop site के लिए permission देनी है.
इसके लिए आपको 3 dot में click करके desktop site में click कर देना है. - Visit this page
इसके बाद आपको I think my account was hacked में click कर देना है.
और फिर Visit this page में click कर देना है. - Report Compromise account
जो आपका account hack हुआ है उस account की आपको report करनी है.
इसके लिए आपको my account is compromised में click करना है. - Find your account
अब आपको अपना account find करना है तो आपसे आपका mobile number पूछा जायेगा.
क्योंकि आपका mobile number तो change कर दिया गया है तो आपको अपने Facebook के name से search करना है.
जैसे ही आप अपने name से search करेंगे आपको आपके नाम जैसे बहुत से account show होंगे उनमें से जो आपका account है उसमे this is my account में click कर दें.
अगर आपका account नाम hacker ने change कर दिया है तो आपको अपना change किया हुआ नाम search करना है. - login
अब आपसे current और old password को enter करने को कहा जायेगा.
क्योंकि आपका current password तो hacker ने change कर दिया है तो आपको अपना old password enter करना है.
इसके बाद आपको continue में click कर देना है.
इस तरह आपका account recover हो जायेगा.
Method 2:
- Open Facebook login page
सबसे पहले Facebook login page को open कर लें.
इसके बाद forgotten password में click कर लें. - Find your account
अब आपको अपना account find करना है तो आपसे आपका mobile number पूछा जायेगा.
क्योंकि आपका mobile number तो change कर दिया गया है तो आपको अपने Facebook के name से search करना है.
जैसे ही आप अपने name से search करेंगे आपको आपके नाम जैसे बहुत से account show होंगे उनमें से जो आपका account है उसमे this is my account में click कर दें.
अगर आपका account नाम hacker ने change कर दिया है तो आपको अपना change किया हुआ नाम search करना है. - no longer have access to these
अब आपको no longer have access to these में click करना है.
- account access not possible
आपकी screen में आपको account access not possible show होगा, जिसको देखकर सब done में click करके वापस चले जाते है.
आपको ऐसा नही करना है अब आपको learn more में click करना है. - Uploading your id
अब आपसे आपकी कोई भी id upload करने को कहा जायेगा.
इसके लिए आपको policies and reporting में click करके Uploading your id में click करना है.
अब आपको बहुत से option show होंगे जिसके द्वारा भी आप अपना id card submit करना चाहते है कर दें.
इसके बाद आपका account recover हो जायेगा.
Note- अगर आप अपने id card को upload करने में घबरा रहे है तो घबराइए मत क्योंकि Facebook की पॉलिसीस में साफ साफ कहा गया है की आपके data को match करने के 30 दिन के बाद आपके id card को delete कर दिया जायेगा.
Conclusion
आशा करती हु आज की Post Recover Facebook Hacked Account : Facebook hack account को कैसे recover करें आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.
अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Facebook से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
How to change Facebook password on phone
Facebook profile पर Follow button कैसे add करे
How to Create a Facebook Page on Android Phone
How To Delete Post On Facebook App
Facebook account Permanently delete kaise kre
Facebook hack to recover
Help me