Friends आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की आप Facebook page को Facebook group में कैसे join कर सकते हैं “How to Join Facebook Group as a Facebook Page?”
क्या आप जानते हैं की Facebook Page को Facebook group में कैसे join कर सकते है ?
कुछ समय पहले तक, Facebook Group में आप केवल Personal Profile में ही post और उसके बाद comment कर सकते थे. इसका मतलब है कि आप Personal Profile से Business post share कर रहे हैं लेकिन उस post को business के रूप में engage नहीं कर पा रहे हैं.
लेकिन अब आप Business page को Facebook group में शामिल करने के लिए request भेज सकते हैं. Business के लिए यह बहुत ही फायदेमंद हो सकता है. Facebook group आपके Business को अपने Local और Global दोनो तरह के लोगो साथ जुड़ने का मौका देता है.
इन Post को भी पढ़ें
block someone in messenger without blocking in Facebook
How to Create a Facebook Page on Android Phone
How To Delete Post On Facebook App
इससे पहले हम आपको ये बताये कि कैसे आप अपने Facebook Page को Facebook Group में join कर सकते है, पहले हम आपको ये बता देना चाहते है की इसके लिए आपको Group को request भेजनी होगी अगर Group ने request accept कर ली तो आप Page group में join हो जायेगा.
Join Facebook Group as a Facebook Page
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान से follow करना होगा.
- Open Facebook
सबसे पहले आपको Facebook.com को open करना है.
- Groups
इसके बाद left side में News feed से Group को select करना है.
- Search group
अब आपको बहुत से group show होंगे अगर आपको आपके page से related group मिल गया है तो उसे select कर ले.
वरना Search group में जाकर अपने page से related group या keywords search कर लें. - Join Group
आपको अब join group में click कर देना है.
- Join as your Profile or Page
अब आपसे Select करने को कहा जायेगा क्या आप अपनी Profile या Page के रूप में join होना चाहते है.
आपको Page Select कर लेना है.
Note- आपको इस बात का ध्यान देना है की आप केवल Facebook Group को request भजे सकते है. अगर Group Admin आपकी request accept करता है तभी आपका Page Facebook Group में join हो सकता है. और अगर आप पहले से ही किसी Group में Profile के रूप के join है और आप Page के रूप में join होना चाहते है तो आप इसे भी change कर सकते है. केवल Page admin ही group को join करने के लिए request भेज सकता है.
Conclusion
आशा करती हु आज की Post How to Join Facebook Group as a Facebook Page? आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.
अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Windows 10 से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
Facebook profile पर Follow button कैसे add करे
How to Delete Facebook Page in PC
Facebook account deactivate kaise kre
How to schedule post on Facebook