Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Facebook में 2 factor authentication को use और activate कर सकते है “How to use and activate two factor authentication on Facebook”
क्या आप जानते है की Facebook में two factor authentication क्या है? अगर नही जानते है तो आपको इस article में हम इसके बारे में विस्तार से बतायेंगे.
Two factor authentication क्या है
Table of Contents
जब आप Facebook में two factor authentication का use करते है तो आपका Facebook account और भी ज्यादा secure हो जाता है, अब आप सोच रहे होंगे की Secure तो पहले से ही है, आपका account secure तो होता है लेकिन कोई भी आपके account को आसानी से hack कर सकता है.
अगर आप अपने account में Two factor authentication का use कर लेते है तो बड़े से बड़ा hacker आपके account को hack नही कर पायेगा.
Two Factor Authentication में जनरल security के साथ साथ एक अलग लेयर की security दी जाती है जिसका मतलब ये हुआ की अगर कभी गलती से एक लेयर का security break भी हो जायेगा तो भी दुसरे लेयर के security पर जा कर चोर फंस जायेगा और आपका ऑनलाइन अकाउंट एकदम सुरक्षित रहेगा.
Activate two factor authentication on Facebook
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना है
- Open Facebook app
सबसे पहले आपको Facebook app को open करना है.
- Settings
पहले आपको menu bar में click करना है और फिर नीचे को scroll करके Settings & privacy में click करना है.
इसके बाद Settings में click करना है. - Security & login
अब आपको Security & login में click करना है.
- Two factor authentication
आपको अब use Two factor authentication में click करना है.
- Select a security method
आपको 3 security method दिए जायेंगे
1) authentication app – अगर आप authentication app को select करेंगे तो Facebook app के द्वारा permission दे सकते हैं.
2) text message – अगर text message को select करते है तो text message के द्वारा permission दे सकते हैं.
3) Security Key – अगर Security Key को select करते है Security Key के द्वारा permission दे सकते हैं.
इसके बाद आपको continue में click करना है. - Add phone number
अब आप जिस भी number पर message लेना चाहते है वो number add कर दें.
और फिर confirm में click करना है. - Enter password
अब आपके facebook account के password को enter करने को कहा जायेगा.
और फिर आपको continue में click कर देना है. - Enter Code
अब आपके number पर एक code आएगा.
code enter करने के बाद continue में click करना है. - Two factor authentication on
इसके बाद आपका Two factor authentication on हो जायेगा.
Conclusion
आशा करती हु आज की Post How to use and activate two factor authentication on Facebook आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.
अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Facebook से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
How to change Facebook password on phone
Facebook profile पर Follow button कैसे add करे
How to Create a Facebook Page on Android Phone
How To Delete Post On Facebook App
Facebook account Permanently delete kaise kre