HomeCovid-19How to Verify Cowin Certificate Online (covid vaccine certificate verification)

How to Verify Cowin Certificate Online (covid vaccine certificate verification)

नमस्कार दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की corona vaccine certificate को online अपने मोबाइल से कैसे verify करें (वैधता की जांच) तो आप बिलकुल सही जगह आये हुए हैं इस पोस्ट को नीचे तक पढ़ते रहए और जान लीजये की किसी का भी covid vaccine certificate को कैसे जांचे (verify) की वो सही भी है या नहीं, और अगर आपने अभी तक अपना covid vaccine certificate download नहीं किया और आप करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े और अगर आप विडियो देख कर अपने covid cerificate को download करना चाहते हैं तो आप इस विडियो को भी देख सकते हैं .

Why to verify covid vaccine certificate ? (verify करना क्योँ जरूरी हैं ?)

अगर आप कोई Function , Party , marriage , Business Conference Organise (आयोजित) करते हैं और उसमे उन सभी लोगो को आमंत्रित करते हैं जिन्होंने Corona vaccine Certificate लगा लिया है , और आप उस function में Entry से पहले सबके certificate की वैधता की जांच करना चाहते हैं , तो आप उनके cerificate की वैधता को जांच कर कोरोना को उस function के माध्यम से फैलने से बचा सकते हैं (खासकर जब उस function में छोटे -छोटे बच्चे हो या बुजुर्ग हो ). अगर आप चाहे तो अपने Certificate को भी verify कर सकते हैं .

Steps to Verify Cowin Vaccine Certificate

Time needed: 1 minute

  1. Visit Cowin Portal for Certificate Verification

    सबसे पहले आपको भारत सरकार द्वारा बनाये गए Cowin website के उस web पेज में जाना होगा जहाँ से आप किसी के भी Cowin certificate को verify कर सकते हैं , वहां आप इस लिंक में Click करके Direct पहुँच सकते हैं verify cowin certificate online

  2. Verify a Vaccination Certificate Using QR Code

    जब भी आपको कोरोना वैक्सीन Certificate Download करते हैं तो उस Certificate में एक QR code होता हैं जो उन सभी values को Hold करता है जिस से आप Certificate को Verify कर सकते हैं , तो आपको एक बटन मिलेगा जिसमे लिखा हुआ होगा Scan QR Code लिखा होगा उसपर click करें , जैसा नीचे Photo विडियो में दिखाया गया हैं :- verify cowin certificate online

  3. Now Scan that Printed QR Code Using Your Mobile’s Camera

    जैसे ही आप Scan QR Code पर Click करेंगे आपके मोबाइल / PC का कैमरा खुल जायेगा और आपको vaccine certificate में दिए हुए QR Code को Scan करना होगा और जैसे ही QR Code Scan होजाता हैं आपके Mobile / PC में एक Web पेज खुलेगा जिसमे बताया जायेगा की यह Certificate सही है या गलत (Orignal/Fake) और साथ ही साथ vaccine से सम्बंधित कुछ जानकारी भी जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :- vaccine certificate verification india

  4. Camera is not able to read QR Code, Please Try Again

    अगर आपको ये Error मिलती है तो आपको Try again का option मिलेगा आपने दोबारा try करना है , Demo देखने केलिए नीचे दिए हुए विडियो को जरूर देखें .

  5. In case of an unsuccessful verification if the certificate is not genuine, screen will show the message “Certificate Invalid”

    अगर वो certificate फर्जी/ fake है तो आपको एक message लिखा हुआ मिलेगा “Certificate Invalid”

Steps By Step Video to Verify Cowin Vaccine Certificate :-

(COVID 19 ) E Pass के लिए कैसे अप्लाई करें ऑनलाइन All States Step By Step Process

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular