HomeBanking Forgot UserName & Password YONO (Net Banking) ? Reset Now

[SBI] Forgot UserName & Password YONO (Net Banking) ? Reset Now

क्या, आप अपना SBI Yono का Internet Banking /Mobile Banking UserName और Login Passward भूल गए हैं और अपने sbi के account में login नहीं कर पारहे हैं तो चिंता की कोई जरुरत नहीं हैं , क्यूंकि आजके इस Post /Video के माध्यम से मैं आपको अपने SBI का यूजरनेम और पासवर्ड Recover / Reset करने का Step by Step Process बताऊंगा जिस से आप अपना SBI yono और internet banking का username और password जान पाएंगे और अपने SBi account में login कर पाएंगे .

योनो एसबीआई का यूजर आईडी पासवर्ड भूल गए तो क्या करे?

अगर आप Yono SBI या SBI Internet Banking का username और password भूल गए हैं तो आप बिना बैंक जाये अपने SBI YONO / internet banking का username name और password नीचे दिए गए steps को follow करके आसानी से recover कर सकते हैं :-

Forgot SBI UserName & Password ? Recover sbi Yono / Internet Banking Username & Password :-

Time needed: 5 minutes

तो अपने SBI Yono या internet banking में login करने केलिए सबसे पहले हम username recover करेंगे और फिर उसके बाद password recover करेंगे :-

  1. सबसे पहले आपको SBI Internet Banking की Official website को अपने PC या मोबाइल के Browser में खोलना हैं .

    और आपको login पेज access करना हैं और इस पेज में आपको Forgot username / Login password का option मिलेगा उसे select कर लें , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं .
    sbi username and password forgot

  2. फिर आपको next पेज में भेजा जायेगा और वहां आपको एक dropdown मिलेगा जिसमे आपको Forgot UserName select करना हैं

    जैसे ही आप next पेज में जायेंगे आपको एक dropdown मिलेगा और आपको उस dropdown से forgot username के option को select करना है और फिर next button को select करना हैं ,जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    forgot yono sbi username and password

  3. फिर आपको अपने account को verify करना है और अपने account से सम्बंधित details को enter करना है :-

    जैसे CIF Number (आपके Passbook में छपा होगा) , Country , SBI बैंक में Registered Mobile नंबर , captcha . और फिर Submit button पर click कर दें और आपको next पेज में भेजा जायेगा और आपके मोबाइल में एक OTP आएगा फिर उस OTP को आप enter करें और confirm button पर click कर लें , जैसा नीचे फोटो दिखाया गया हैं :-
    yono sbi username and password forgot

  4. फिर आपको आपके browser में अपना SBI internet banking user name देखने को मिलेगा , जो आपका recover होचुका होगा .

    आपका SBI username आपके Registered मोबाइल में भी SMS में आएगा .
    i forgot my yono sbi username and password

  5. जैसा की आपने देखा की हमने अपना user name Successfully recover कर लिया है और अब हम अपना Password recover करते हैं :-

    अब अपने password को recover करने केलिए आपको Step 1 तक रिपीट करना हैं . और फिर step 2 में पहुँचने पर आपको अब Forgot My Login Password को Select करना हैं , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    yono sbi me username and password forgot

  6. अब अपने SBI के Login password को recover करने केलिए आपको अपने बैंक account से सम्बंधित कुछ details enter करनी हैं जैसे :-

    अपना UserName (जो अभी आपने recover किया है या आपको याद हैं) , Account Number , Country , Mobile Number , Date of Birth , Captcha , और फिर आपको Submit Button पर Click करना होगा , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    yono sbi me username and password forgot

  7. Submit करने पर आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा और आपने next पेज में उस OTP को enter करना होगा और फिर आपको उसे confirm करना होगा .

    OTP डालने के बाद आपको confirm करने के बाद next पेज में भेजा जायेगा और आपसे पूछा जायेगा की आप अपना SBI का login password कैसे recover करना चाहते हैं 1.) Using ATM Card details. 2.) Using Profile Password. 3.) Reset your login password with Branch Activation. तो जो option आपको सही लगता है उसे select कर लें , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-
    forgot my yono sbi username and password

  8. क्यूंकि हमने ATM Card details को अपने login password को recover करने का option select किया है तो अब हमे अपने ATM Card की कुछ details को enter करना होगा .

    submit करते ही आपके sbi account में जितने atm कार्ड issued हुंगे वो सब आपको दिखेंगे और आपने अपने उस atm कार्ड को select करना है जो मौके में आपके पास हो और उसे select करके confirm कर दें और फिर next पेज में आप पहुँच जायेंगे .

  9. अब आपको अपने SBI Account के ATM Card की details को enter करके अपने ATM Card को Validate कर लें :-

    Atm Card Validate करने केलिए आपको अपने atm कार्ड में दर्ज नाम , atm कार्ड नंबर , expiry ,Pin , captcha लिख कर proceed button पर click करना हैं , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    yono sbi login username and password forgot

  10. फिर आपको अपना नया Password Create करना हैं

    अपना नया password enter कर लें , और फिर उसे confirm कर लें और submit button पर click कर लें , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है :-
    forgot sbi yono username and password

  11. फिर आपका lOGIN Password Reset होजायेगा

    और आपके पास एक message आएगा जिसमे लिखा होगा your login password has been reset successfully , और अब आप अपने SBI YONO और SBI internet banking account में login कर सकते हैं ,जैसा आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं :-

SBI UserName & Password Forgot ? चिंता मत करो Recover SBI YONO /Internet Banking UserName & Password Step By Step Video

State Bank Of India की Mobile Banking App YONO & YONO Lite के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप इन Videos /Post को देख सकते हैं :-

🔒 First Time Register / Login On Yono Lite SBI Mobile Banking App | YONO Lite SBI Login Kaise Kare

SBI YONO App se Account Statement Kaise Nikale | एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें मोबाइल में

SBI YONO App Me Register कैसे करें | SBI में Mobile Banking घर बैठे Activate Kaise करें ? YONO Help

SBI YONO Lite App se Account Statement Kaise Nikale | SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें मोबाइल मे

How to Set / Change DEBIT / ATM Card Usage and Transaction Limits Using SBI YONO App कम – ज्यादा करे

How to Activate / Register Mobile & Internet Banking in SBI YONO | मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन Easily

State Bank Of India की Internet Banking के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप इन Videos /Post को देख सकते हैं :-

SBI Internet Banking First Time Login in Hindi – SBI Online Banking

How to Check Sbi Account Balance and Download Transactions Online – Sbi Internet Banking in Hindi

How to Change SBI ATM Pin online Easily Step By Step (No Bank Visit) SBI Internet Banking

How to Activate/Enable Internet Banking in SBI Online Using ATM Easily – SBI Internet Banking

How To Transfer Money from SBI to SBI Using Online SBI – Internet Banking SBI

Sbi Internet Banking Se Statement Kaise Nikale | एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

How to Do Fixed Deposit (FD) in SBI Online Through Net Banking (FD करके ऐसे बढायें अपना पैसा)

How to Change SBI Account from One Branch to another Online (SBi की ब्रांच कैसे बदलें ऑनलाइन ?)

How to Get / Find SBI CIF Number Online Without Passbook | CIF नंबर जानने के क्या – क्या तरीके हैं?

How to Reset SBI Profile password Online & Offline Easily ( भूले हुए पासवर्ड को पुनः प्राप्त करे)

Forgot Atm Pin SBI ? Reset / Change Sbi Atm Pin without Going to Atm/ Branch (Sbi Atm Pin Forgot?)

How to Do Recurring Deposit (RD) in SBI Online Through Net Banking (RD करके ऐसे बढायें अपना पैसा )

[CBDC] Central Bank Digital Currency (India) क्या हैं और कैसे काम करेगा ? [The Digital Rupee (e₹)]

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular