दोस्तों , आजके इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको सरल भाषा में समझाऊंगा की Recurring Deposit (FD) क्या होता हैं , RD कितने प्रकार का होता हैं , RD के क्या फायदे होते हैं और RD के क्या नुक्सान होते हैं , और क्या आपको Recurring deposit करना चाहए या नहीं , और आपको Recurring deposit कब करना चाहए और आप Online बिना बैंक जाये Recurring Deposit कैसे कर सकते हैं . अगर आपके मन में भी ये सभी सवाल आते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , इस पोस्ट को अंत तक follow करें :-
इसे भी पढ़ें :- Fixed Deposit क्या होता हैं ? कितने प्रकार का होता हैं ? कैसे करें Online (FD)
Recurring Deposit क्या होता हैं ?
Table of Contents
दोस्तों जैसे की आप जानते हैं की Recurring का मतलब होता हैं पुनरावर्ती (आवर्ती, बारम्बार होनेवाला, आवर्तक) और Deposit का मतलब होता हैं जमा करना :- तो इस से हम ये समझे की एक ऐसा amount (पैसा) जिसे हम समय -समय पर बैंक को देते हैं और बैंक हमे उसके बदले जितना पैसा हम जमा करते रहते हैं उस पर एक Fixed ब्याज दर देता हैं . जो हमारे Recurring account पर जुड़ते रहता हैं .
i.e :- Recurring Account एक ऐसा Account होता हैं जिसमे आप एक Fix Time (6 महीने , 1 साल , 2 , 5 या 10 साल ) केलिए आवर्तक Account खोलते हैं , जिसमे आपको एक fixed amount हर महीने की क़िस्त के रूप में जमा करना होता हैं और जब आपकी किस्तें पूरी होजाती हैं तो आपके द्वारा जमा किया गया पैसा + उसपर मिले वाला ब्याज आपको दे दिया जाता हैं जो की saving account पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा होता हैं .
Example of Recurring Deposit account :-
जैस हमारी आम बोल-चाल में अपने अगल-बगल आस पड़ोस में एक लौटरी System चलता हैं , जिसमे कुछ लोग (ex 10 लोग) मिलकर कुछ amount (ex Rs :- 1000) हर महीने जमा करते हैं , जो की हर महीने का total होजाता हैं 10,000 . और फिर एक लौटरी निकली जाती हैं जिसमे उन सभी 10 लोगो का नाम होता हैं जिन्होंने पैसे जमा किये हो और एक इंसान की लौटरी निकाल जाती हैं तो उसे 10 ‘000 रूपये मिल जाते हैं और वो अपना कुछ खर्चा चला सकता हैं (Invest) . और अगली बार से उसका नाम लौटरी में नहीं होता है लकिन उसे 1000 हर महीने 10 महीनो तक जमा करने पड़ते हैं ताकि और बचे लोगो का नंबर भी आये और उन्हें भी 10,000 मिल जाये . (नोट :- इसमें कोई extra ब्याज नहीं होता हैं )
ठीक उसी प्रकार आप बैंक / पोस्ट ऑफिस में हर महीने एक fixed amount जमा करने केलिए एक Recurring Deposit Account खुलवा सकते हैं , जिसमे आपको हर महीने पैसे जमा करने होते हैं और जब आपके द्वारा सभी किस्ते जमा कर दी जाती हैं तो आपको अपने उस recurring deposit account पर ब्याज भी मिलाता हैं (जो लौटरी system पर नहीं होता ) जो की , saving बैंक account से सामान्यतः ज्यादा होता हैं .
BOB World Mein Recurring Deposit Kaise Karen ? (Bank of Baroda RD Online Process) Steps Video:-
Recurring Deposit Account के फायदे :-
1.) RD खोलने का सबसे पहला फायदा तो ये हैं की आपको पैसा Save करने की आदत पड़ जाती है जो आपके भविष्य केलिए अच्छा हैं .
2.) RD खोलने से आप हर महीने पैसे save कर सकते हैं .
3.) RD में saving बैंक account के मुकाबले ज्यादा interest मिलता हैं .
4.) जो लोग Job करते हैं या जिनके पास महीने में पैसा आता हैं उनके लिए RD खोलना एक बहुत फायदेमंद सौदा होता है , जिस से वो छोटा -चोटा amount हर महीने RD में डाल कर अपना एक बड़ा खर्चा पूरा करने में मदत मिलती हैं .
Example :- मेरे को एक Bike / स्कूटी खरीदनी हैं जो की 1,200,000 की है लकिन मेरे पास एक बार में इतने सरे पैसे नहीं हैं, लकिन मैं हर महीने 5000 दे सकता हु , तो मैं क्या करूँगा की . बैंक में एक RD account खोलूँगा जिसमे में हर महीने 5000 डालूँगा 2 साल तक . तो मेरे पास 2 साल में 1,200,000 + ब्याज होजायेगा . जिस से मैं Bike / स्कूटी खरीद सकता हु और जो ब्याज का पैसा होगा वो मेरे रजिस्ट्रेशन के काम आजायेगा . (नोट:- मुझे किसी से ब्याज पर लोन लेना नहीं पड़ेगा )
5.) एक बार आप अगर RD account खोल लेते हैं और बैंक को Standing instruction दे देते हैं तो फिर आपको और कुछ नहीं करना होता हैं , बैंक खुद हर महीने आपके saving account से RD में पैसे जमा कर देता हैं .
Recurring Deposit (RD) के नुक्सान:-
दोस्तों मुझे तो RD Account खोलने में कोई नुक्सान नहीं समझ आता हैं , अगर आपको आता हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये , अगर सही हुआ तो उन्हें इस पोस्ट में Add किया जायेगा .
RD से सम्बंधित आपके मन में आने वाले कुछ सवाल और जवाब (RD FAQ) :-
किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिसमें RD कम से कम 6 महीने से 10 साल तक की जासकती हैं
FD में आपको एक मुश्त (एक बार में ) पैसा Fixed Deposit account में बैंक में जमा करना होता हैं . वही RD में आपको हर महीने एक Fixed Amount बैंक में जमा करना होता हैं . RD के मुकाबले FD में ब्याज जयादा होता हैं .
जिस बैंक में आपको ज्यादा ब्याज मिले वोही बैंक RD केलिए सबसे अच्छा होता हैं . (नोट:- RD और FD की ब्याज दरे समय समय पर बदलते रहते हैं.)
RD और FD की ब्याज दरे हमेशा बदलते रहती हैं , अभी की अगर में बात करू तो BOB में आपको RD में 4.5 % interest रेट मिल रहा हैं .
जी हाँ RD कम से कम 6 महीने की होती हैं और ज्यादा से ज्यादा 10 साल तक होती हैं
RD खाता खोलने से आप हर महीने एक Fixed amount save कर सकते हैं जिस से आपको अपने बड़े खर्चे को पूरा करने में मदत मिलती हैं .