HomeAxis Bank Internet BankingHow to Fill Cheque Slip Step by Step संपूर्ण जानकारी

How to Fill Cheque Slip Step by Step संपूर्ण जानकारी

Cheque से Payment करने का तरीका सबसे पुराना लकिन उतना ही सुरक्षित भी होता है , अगर आप किसी को चेक से पेमेंट करना चाहते है तो आपको Cheque को सही तरीके से भरना आना चाहए , अगर Cheque Slip को सही से नहीं भरा गया तो आपका Cheque बैंक द्वारा Accept नहीं किया जाता है , और आपका चेक Silp बर्बाद होजाता है .

तो आपको बिलकुल भी घबराना नहीं है क्यूंकि आजके इस Post / विडियो के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की Cheque कितने प्रकार का होता है , और cheque को सही से कैसे भरा जाता है , तो इस लेख को अंत तक follow करें .

Before Filling Cheque You Need to Understand Cheque Elemnets :-

चेक को भरने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की Cheque में वो क्या क्या चीजे है जिन्हेंअगर आपने गलत भर दिया तो आपका चेक accept नहीं किया जायेगा और आपका transaction success नहीं होपयेगा . तो आपने नीचे दिए गए इस विडियो को पूरा देखना है और समझना है की Cheque क्या होता है और कितने प्रकार का होता है :-

What Is Cheque & Types of Cheque

Types Of Bank Cheque :-

दोस्तों बैंक Cheque एक जैसा होता है लकिन उसको भरने और इस्तेमाल करने के 10 प्रकार के होते है, जिन्हें आप इस Article को पढ़ कर आसन भाषा में समझ सकते हैं . 1.) BEARER CHEQUE 2.) ORDER CHEQUE  3.) CROSSED CHEQUE 4.) UNCROSSED CHEQUE 5.) POSTDATED CHEQUE 6.) STALE CHEQUE 7.) Mutilated CHEQUE 8.) GIFT CHEQUE 9.) TRAVELLERS CHEQUE 10.) BANKERS CHEQUE . अगर इनके बारे में विस्तृत जानकारी पढना चाहते है तो इस पोस्ट को follow करें :- What is Cheque & Their Types

Time needed: 1 minute

How to fill cheque Step By Step Process

  1. First Write Date on the Check (Top Right)

    सबसे पहले आप Cheque में Date of Issue लिख दें की आप किस तारीख को ये Cheque Issue कर रहे हैं , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    how to fill cheque

  2. Now you need to Write the name / account number /self whom you want to Pay

    फिर आपने Pay के आगे उसका नाम या self लिखना है जिसे आप पेमेंट करना चाहते हैं (नोट :- अगर समाज नहीं आरहा है की क्या लिखना है तो आप ऊपर दिए गए विडियो को एक बार पहले जरूर देख लें).

  3. Now You need to fill Amount in Words

    फिर आपको शब्दों में वो Amount लिखना है जितना आप Pay करना चाहते हैं यानि की देना चाहते हैं , जैसा आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते हैं .

  4. Now You need to fill Amount in Digits

    फिर आपको Amount को Numbers में भी लिखना है , जैसा आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते हैं .

  5. Last But Not Least Sign Above Your Name

    फिर आपको अपने नाम के उप्पर अपने Sign करने है .

Conclusion :- तो आपने इस Article के माध्यम से जाना की आप Cheque को कैसे Fill कर सकते हैं , अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताना और साथ ही साथ ये भी बताना की आपको ये Article कैसे लगा . मिलते है फिर किसी नए Article में , तब तक केलिए धन्यवाद् .

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular