Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप android phone में ringtone set कर सकते हैं “Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare (अपनी मन पसन्द ringtone लगायें)”
क्या आपने अपने phone में कभी ringtone set की है?
आप में से बहुत से लोगों ने अपने friends, या किसी जानने वाले के phone में नई नई songs की ringtone बजते हुए देखा होगा. ऐसे में आप सोच में पड़ जाते होंगें की आपके friends कैसे अपने phone में ringtone set करते हैं. अपने phone में ringtone लगाना बहुत easy है, कोई भी Caller tune, Music/Song set कर सकते हैं. वो भी बिना किसी third party app की help से. Android किसी में भी Custom ringtones या Sounds set कर सकते हैं.
अपने Mobile Phone में जब किसी का Call आता हैं तो Ringtone बजती हैं. कोई भी ringtone लगा रखा होता हैं. कोई Movie या Serial वाला ringtone लगा के रखते हैं. जब Phone बजता हैं, तो अच्छा भी लगता हैं और दुसरे देखने वाले भी देखने लग जाते हैं. इससे impressive लगता हैं चाहे Tune कोई भी हो जैसे- Punjabi, Bollywood, Hollywood, Serial songs, तथा अन्य आदि.
Set ringtone in mobile phone
इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps में follow करना होगा, तो आइये शुरु करते हैं:
Steps To Set Ringtone On Mobile Phone
- Settings
सबसे पहले आपको अपने phone की settings को open करना है.
- Sound & Vibration
इसके बाद आपको Sound & Vibration में click करना है.
- Ringtone
अब आपको Ringtone में click करना है.
- Select ringtone
आपको अब 2 option दिए जायेंगे.
Choose local ringtone: अगर आप अपने phone में download की गयी ringtone को set करना चाहते है तो Choose local ringtone में click करे.
Dynamic ringtone: और अगर आप phone की default ringtone को ही लगाना चाहते है तो Dynamic ringtone में click करे. - Apply
इसके बाद apply में click करके जिस भी सिम में वो ringtone set करना चाहते है उसे select कर दें.
इसके बाद आपकी ringtone set हो जाएगी.
Conclusion :-
आशा करती हु आज की Post Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare (अपनी मन पसन्द ringtone लगायें) आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.
अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Android से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
Create QR Code for any Website using Google Chrome
How to update google chrome browser
What is Advertising (जानें हिंदी में पूरी जानकारी)
How to schedule post on Facebook
Sunil
હિ. બોય.
Mujhe ringtone set karna hai
Phone me righto lagi he
😈😈😈
मेरे फ़ोन में सेटिंग्स में रिंग टोन सेट ही नहीं हो पा रही हैं, असल मे रिंग टोन में डीसेबल टच हो गया है इसलिए सब निकल गया है तो केसे फिर से रिंग टोन सेट करूं?
😈😈😈
open krib
रिंगटोन कैसे लगाए
वुहुव्व्ह
मेरे फ़ोन में सेटिंग्स में रिंग टोन सेट ही नहीं हो पा रही हैं, असल मे रिंग टोन में डीसेबल टच हो गया है इसलिए सब निकल गया है तो केसे फिर से रिंग टोन सेट करूं?
ji jahan se aapne disbale kiya wahan par ab enable ka option aagaya hoga . तो अब आप उसे enable करके ringtone set कर लें होजायेगा
Gjbkkjbnknvvbj
रिंगटोन
Private sector
This is a great blog post. I have been looking for a way to change my ringtone on my android phone and this is the perfect solution. Thank you for sharing this information.