HomeAndroid App TutorialsHow to Logout Gmail from Phone / Tablate| Gmail app से Signout...

How to Logout Gmail from Phone / Tablate| Gmail app से Signout कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं की आप अपने android मोबाइल या Tablate में gmail app से logout / sign out कैसे करते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस पोस्ट और विडियो के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की आप अपने एंड्राइड मोबाइल में gmail app से properly logout कैसे कर सकते हैं ताकि आपकी कोई personal information फिर उस मोबाइल फ़ोन में ना रहे . तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और पूरा विडियो देखें :-

Sign out Process of Gmail App इन Mobile :-

देखो जब कभी भी आप किसी एंड्राइड फ़ोन में किसी भी google account (gmail account) से लॉग इन करते हैं (i.e आप उस गूगल account को अपने मोबाइल में add करते हैं ) तो वो गूगल account आपके मोबाइल के account section में जुड़ जाता है और फिर आप अपने उस google / gmail account से सभी गूगल के products को access कर सकते हैं जैसे:-

Google map , Google photos , Google Drive , Youtube App , etc .

और अगर आपको अपने मोबाइल के gmail app से Logout / sign out करना होता है तो फिर आपको अपने उस गूगल account को अपने मोबाइल से remove करना होता हैं ताकि उस गूगल account का आपकी इजाजत के बिना किसी भी गूगल products में लॉग इन ना होसके . i.e मतलब gmail से logout मतलब google account का मोबाइल से remove करना है .

नोट:- अगर आप PC / Laptop में Gmail से Logout करते हैं तो आपको किसी भी गूगल account को remove करना नहीं होता , क्यूंकि हम जब pc/ laptop में gmail को use करते हैं तो हम Dedicated app के बदले gmail के server में direct browser का इस्तेमाल करते हुए लॉग इन करते हैं . तो अगर हम browser से logout करते हैं तो हमारा session ख़तम होजाता हैं .

Steps तो Logout from gmail app इन Android Mobile phone

Time needed: 1 minute

Android Mobile में Gmail App से Logout करने का सिर्फ और सिर्फ एक ही तरीका है की आपको अपने Google Account को Remove करना ही होगा तभी आप Gmail App से Logout होपयेंगे .

  1. Android Mobile में Gmail App से Logout करने का पूरा Step By Step Process :-

    सबसे पहले आपको अपने Android Device (Mobile / Tablet) में उपलब्ध Gmail App को Access करना होगा या फिर Android की setting में जाकर accounts में जाना होगा और फिर अपने उस google / gmail account को select करना होगा जिसे आप remove करना चाहते हैं .

  2. फिर Gmail की Settings को Access करना होगा

    जैसे ही gmail app खुल जाती है फिर आपको top left में तीन line देखने को मिलेगी उसे select कर लें और फिर नीचे को scroll करे आपको settings का option मिलेगा उसे select कर लें .

  3. Select Manage Accounts

    फिर आपको एक पेज मेभेज दिया जायेगा जहाँ पर आपसे account add करने केलिए बोला जायेगा और इसी पेज में top right corner में आपको 3 dots देखने को मिलेंगे उसे select कर लें और फिर उसमें आपको Option मिलेगा Manage Accounts का उसे select कर लेन .

  4. Select the Account you Want to Logout From

    फिर आपको आपके android device में वो सभी Google / Gmail Accounts दिख जायेंगे जिनसे भी आपने उस device में login किया हो , तो आप उस account को select करना है जिससे आप logout करना चाहते हैं .

  5. Select Remove Account

    फिर आपको नीचे एक Blue Color का Button दिखेगा जिसमे लिखा होगा Remove Account आपने उसे select करना हैं .

  6. Confirm Remove Account

    फिर आपको बताया जायेगा और पूछा जायेगा की account remove करने से आपके messages , contacts और बाकि data इस device से delete होजायेगा क्या आप सच में Account Remove करना चाहते हैं . तो आपने Remove Account ही select करना है , बस होगया आपका गूगल account Remove . और अब अगर आप अपना gmail दोबारा से खोलके देखेंगे तो आपसे दोबारा से लॉग इन करने को बोलेगा .

Step by Step Video on How to Logout From Gmail App In Android Phone / Tablet :-

दोस्तों gmail से सम्बंधित हमने कुछ पोस्ट और विडियो बनाये हैं जो आपके काम आसकते हैं कृपया इन्हें जरूर पढ़ें :-

Managing Multiple Email Accounts In Gmail (Business + Gmail) Gmail Tutorial In Hindi/Urdu

How To Create A Microsoft Account Free | Create Microsoft Free Email Account & Access All Products

Gmail App Not Showing Notification for New Emails | जीमेल में नए ईमेल Notification ऐसे ON / OFF करे🔔

How to Send Confidential Emails on Gmail (जीमेल से सुरक्षित ईमेल कैसे भेजें) Android

How To Change Recovery Email Address In Gmail (Google) | जीमेल का रिकवरी ईमेल कैसे बदलें ?

How to Access Offline Emails in Gmail | बिना Internet के Offline पढ़ें Gmail की Emails | (Setup Now)

How to Check How Many Websites and Apps are Linked with Gmail | Google से Login कहाँ कहाँ किया हैं ?

How to Create Multiple Youtube Channels With 1 Email on Phone बहोत सारे यूट्यूब चैनल बनाये मोबाइल से

How to Enable Gmail Desktop Notifications | FIX : Gmail Desktop Notifications Not Working 🔔

How to Change Gmail UserName In Mobile / PC Hindi | जीमेल अकाउंट पर अपना नाम कैसे बदले? Step By Step

Turn OFF / ON Text Auto Correction in All Phones | Keyboard Autocorrect on Whatsapp / FB / etc

How to View your Notification History on Android | Mobile में सभी Apps के Notifications एक साथ देखे

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया या आपके काम आया या आपके Gmail / email से सम्बंधित कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं :-

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular