HomeYouTubeYouTube Handle क्या हैं और अपने Channel का @Handle Change कैसे करें...

YouTube Handle क्या हैं और अपने Channel का @Handle Change कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तों जैसा की आप जानते ही हैं की पिछले कुछ सालो में Youtube में बहुत सरे बदलाव हुए हैं ताकि Youtubers और Viewers / Subscriber के बीच में अच्छा connection बने और सभी के youtube चैनल में Engagement को बढाया जा सके ताकि आपस में एक Bond बने और लोग Youtube का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें .

इसी को देखते हुए youtube ने अभी youtube पर Engagement को बढ़ने (Channel Search , Tag , Mention , Connect) केलिए सभी youtube चैनल को अपना एक Personalized / Unique Handle देने का सोचा हैं . जिस से जितने भी Youtube Creators हैं वो अपने Channel के नाम , Custom URL को आसानी से set कर सकते हैं जिस से उनके Subscribers / Viewers को आसानी हो उस चैनल के Homepage पर पहुँचने में (Search) उसे Tag करने में कोई Problem ना हो . और अगर कोई Similar नाम से दूसरा चैनल बनता हैं तो ये पता चले की असली चैनल कोनसा हैं और नकली या Copy Channel कौनसा हैं . Example :- जैसे Twitter पर Handle होता हैं होता हैं.

Twitter Handle Example :-

Twitter Handle Example

Youtube Handles क्या हैं ?

Youtube हैंडल आपके लिए YouTube पर क्रिएटर्स को ढूंढने और उनसे जुड़ने का एक तरीका है। हैंडल अद्वितीय और छोटे चैनल पहचानकर्ता हैं जो चैनल नामों से अलग हैं, और वे “@” प्रतीक से शुरू होते हैं। उदाहरण के लिए, @HowToHindiIN

YouTube Channel Handle कैसे बनायें :-

Time needed: 1 minute

अगर आप अपने Youtube Cahnnel का Unique / Personalized Handle बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए Steps को Follow करें :-

  1. सबसे पहले आपको अपने Browser पर Youtube.com खोलकर अपने Channel से Login कर लेना हैं .

    और फिर आपको इस Link पर Click करना हैं Link :- Create your Channel Handle

  2. फिर आपके पास एक Option आएगा Choose Handle आपने उसे Select करना हैं

    Note :- अगर आपने पहले कभी भी अपने Youtube Channel के Custom URL को Claim नहीं किया होगा तो आपके पास अपना Handle Choose करने का option आएगा और अगर आपने पहले कभी अपना Custom URL लिया होगा तो फिर आपके पास Change Handle का Option आएगा जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-

  3. अगर आप अपना Channel Handle Change करना चाहते हैं तो आपको Change Handle के Option को Select करना होगा

    जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-

Youtube क्या कहता हैं Handles के बारे में :-

अगर आपके Youtube Channel में Handles को Select करने का Option नहीं आ रहा हैं तो क्या करें ?:-

दोस्तों अगर आप https://www.youtube.com/handle पर जाते हैं और वहां पर आपको Choose Handle का Option नहीं मिलता हैं तो आपको थोडा सा wait करना हैं . और फिर आपको youtube के द्वारा एक ईमेल आएगा जिसमे आपको अपना Handle Set करने केलिए कहा जायेगा , या फिर आपके Youtube Studio में आपको Handle को Select करने का Option मिलेगा . तब तक आपने wait करना होगा और फिर उस option के आते ही आप अपने Youtube Channel के Handle को set कर सकते हैं .

What is the Maximum Length of Youtube Handle :-

Youtube में Handle बनाने की Maximum Length हैं 30 Character हैं .

Youtube Handel Will Become Your Channel URL Example :-

अगर आप अपना Handel Select करते हैं तो फिर आपका Youtube Handel आपके Channel का URL भी बन जायेगा जैसे :-

1.) अगर आपका Youtube Handel @Example तो आपके Youtube Channel का URL होजायेगा :- Youtube.Com/@Example

2.) जैसे मेरा Youtube Handel हैं @HowToHindiIn तो मेरा Youtube Channel का URL होजायेगा :- https://www.youtube.com/@HowToHindiIn

Who इस Elegible for Youtube Handel ? Youtube Handel कौन बना सकता हैं ? :-

दोस्तों आज से पहले Youtube Handle बनाने की ये शर्त थी की आपके पास कम से कम 100 Subscribers होने चाहए , लकिन अब youtube ने इस शर्त को हटा दिया है और अब कोई भी अपने Youtube चैनल का Handel आसानी से बना सकता हैं .

Tips For Selecting Youtube Handle :-

नोट:- Handle को Unique रखने केलिए Youtube आपको Suggest करता हैं की कुछ Numbers डाल लो , लकिन अपने Numbers को Add करने से बचना हैं अगर कुछ छोटा और Meaningful Word हो तो वो ही डालें या फिर ऐसा नंबर डाले जो आपके लिए कुछ Value रखता हो . क्योंकि आपने बाद में अपने Handle को Promote भी करना है .

Youtube Handle ही आपके Youtube चैनल की पहचान बन्ने वाला हैं .

(Tip :- ऐसा कुछ Handle बनाये जो छोटा हो और लोगो को जल्दी से याद होजाए ) (दोस्तों जितनी जल्दी हो अपना Youtube हैंडल बना लें इस से पहले की कोई और आपका मनपसंद Handle बना लें )

Youtube Handle के फायदे और नुक्सान:-

Youtube Handle के फायदे :-

1.) आपको अपने चैनल का एक Unique नाम (Handle) मिल जाता हैं है जो बहोत काम का हैं .

2.) youtube handle से आपको Youtube और search Engine (Google , Bing , Etc) पर आसानी से ढूँढा जा सकता हैं .

3.) Youtube Handel से आप किसी भी Youtube Channel को आसानी से Mention / Tag कर सकते हैं .

3.) Youtube handle से Communication / Engagement बढ़ेगी जिस से views भी बढ़ेंगे .

Youtube Handle के नुक्सान :-

1.) वैसे Youtube Handle का कोई नुक्सान तो अभी तक नजर नहीं आया लकिन अगर आप अपना youtube चैनल का Handle select करने में देर करते हैं और तब तक कोई आपके मनपसंद Handle को ले लेता हैं तो फिर आपको Lifetime नुक्सान होगा क्यू की आप फिर उस handle को कभी नहीं ले सकते . तो जल्दी करो और अपना Youtube @Handle अभी बना लो तुरंत . (@HOwToHindiIn)

Youtube Handle Kya Hota Hai ? Youtube Handle Kaise Banaen ? How to Get Youtube Handle? Step By Step Video :-

How to Change Youtube Handel (Youtube Handle Name Change Kaise Kare ) Step by Step Video :-

दोस्तों जैसा मैंने बोला था की 14 November 2022 से youtube ने खुद से सभी youtube Channel को एक Unique Handel खुद से दे दिया है , जिसमे उसने चैनल के नाम के पीछे Rendom Numbers Add कर दिए हैं .

तो अगर आपके Youtube Handel में भी Meaning Less Random Number Add होगये है तो आपको तुरंत अपना Youtube @Handel चेंज कर लेना चाहए नहीं तो आप बाद में पछतायेंगे :-

सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.

9 COMMENTS

  1. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

  2. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version