Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आप windows 10 में ब्लूटूथ कैसे connect कर सकते हैं “Bluetooth Connect: windows 10 में Bluetooth कैसे connect करें”
क्या आप जानते है की windows 10 में Bluetooth कैसे connect कर सकते है ? अगर नहीं जानते है तो आज का ये article आपके लिए ही है, इस article में हम यही बतायेंगे की windows 10 को अपने phone के Bluetooth से कैसे connect कर सकते हैं.
windows 10 और अपने phone को Bluetooth से connect करने के लिए आपको अपने phone और windows 10 दोनों के Bluetooth को open करना होगा, तो आइये सीखते हैं:
Windows 10 में Bluetooth कैसे connect करें
Table of Contents
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.
- Open Settings
सबसे पहले आपको अपने computer में settings को open करना है.
- Devices
इसके बाद आपको Devices में click करना है.
- Add Bluetooth or Other Devices
पहले Bluetooth को open करना होगा.
और फिर Add Bluetooth or Other Devices में click करके Bluetooth में click करना है. - Connect your phone
पहले phone में Bluetooth को on कर लें.
जिस phone को Bluetooth से connect करना चाहते है उसका नाम आपको show हो जायेगा. आपको उस phone में click कर देना है.
कुछ time wait करना होगा.
wait करने के बाद connect में click करना है.
इसी तरह आपके phone में भी एक message आएगा connect करके आपको वहा भी connect में click कर लेना है.
इसके बाद Bluetooth connect हो जायेगा.
इन Post को भी पढ़ें
Set Date & Time: Windows 10 में Date & Time कैसे set करें
Delete account in Windows 10: windows 10 में account delete कैसे करें
Find Your Wi-Fi Password: Windows 10 में Wi-Fi का password कैसे देखें
Send और Receive File:
जैसे की मान लीजिये आपको file को send या receive करना है तो, इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा.
- Open Bluetooth
सबसे पहले आपको अपने computer में right side में dropdown का icon में click करना है.
इसके बाद आपको Bluetooth में click करना है. - Send और Receive file
Bluetooth में click करते ही आपके सामने एक pop-up open होगा.
अगर आप file send करना चाहते है तो Send file में click करें.
और अगर file receive करना चाहते है तो receive file में click करें. Bluetooth - Select file
अगर आप file send कर रहे है तो एक file select करके send कर दें.
और अगर file receive करना चाहते है तो आपको एक message आएगा accept और decline करके accept में click कर दें.
Conclusion
आशा करती हु आज की Post Bluetooth Connect: windows 10 में Bluetooth कैसे connect करें आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.
अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Windows 10 से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
Save Internet Data: Window 10 में इन्टरनेट कैसे बचाएँ
desktop icons missing: windows 10 में desktop icon missing
media player : windows 10 media player not working how to fix it
Media creation tool से Bootable Pan drive कैसे बनाये
Download apps in Windows 10: windows app store/Microsoft app store for windows 10
Search Bar Not Working in Windows 10|How To Fix| In Hindi
Use WhatsApp on Windows 10: Computer/Laptop में WhatsApp कैसे चलायें
How to Fix Cursor Problem Windows 10- Cursor Freezes, Hangs, Disappears, blink