HomeWindow10Set Date & Time: Windows 10 में Date & Time कैसे set...

Set Date & Time: Windows 10 में Date & Time कैसे set करें

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की Windows 10 में Date & Time को आप कैसे set कर सकते हैं “Set Date & Time: Windows 10 में Date & Time कैसे set करें”

जब आप अपना Computer को restart करते है तो आपके computer को open करने के बाद Date और time change हो जाता है. ऐसे में अगर आप जानते है की कैसे आप Date & time को set कर सकते है तो आप कर देते हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें ये नही पता होता है की Date & Time को कैसे change करें.

अगर आपको भी Date & Time को change करना नही आता है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है. इस post में हम आपको Step by Step बतायेंगे कैसे आप Date & Time को सेट कर सकते हैं, तो आइये शुरू करते हैं:

इन Post को भी पढ़ें

Delete account in Windows 10: windows 10 में account delete कैसे करें

Find Your Wi-Fi Password: Windows 10 में Wi-Fi का password कैसे देखें

How to Fix Cursor Problem Windows 10- Cursor Freezes, Hangs, Disappears, blink

Set Date & Time in Windows 10

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

  1. Open Settings

    सबसे पहले आपको अपने computer में Settings को open करना है.

  2. Time & Language

    इसके बाद आपको Time & Language में click करना है.

  3. Set the Date & Time Manually

    अब Set the Date & Time Manually में आपको change में click करना है.

  4. Change Date and Time

    जो भी Date और Time है वो आप रख ले.
    इसके बाद Change option में click कर दें.

Conclusion

आशा करती हु आज की Post Windows 10 में Date & Time कैसे सेट करें आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Windows 10 से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Save Internet Data: Window 10 में इन्टरनेट कैसे बचाएँ

desktop icons missing: windows 10 में desktop icon missing

media player : windows 10 media player not working how to fix it

Media creation tool से Bootable Pan drive कैसे बनाये

Download apps in Windows 10: windows app store/Microsoft app store for windows 10

Search Bar Not Working in Windows 10|How To Fix| In Hindi

Use WhatsApp on Windows 10: Computer/Laptop में WhatsApp कैसे चलायें

Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version