Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आप window 10 में Dark mode कैसे enable कर सकते हैं “How to Enable Dark mode in Window 10”
Dark Mode के बारे से सबने सुना होगा कई लोगो ने तो इसे use भी किया होगा और कितने लोग ये जानते भी नही होंगे की इस feature का use कैसे करते है. Dark Mode Computer की Power का कम Use करता है. अगर आप रात को ज्यादा Computer या Phone use करते है तो ये feature आपके लिए बहुत सही है. इससे आँखों पर ज्यादा Strain नही पड़ता है. Computer की Screen बहुत सारे Pixels से मिलकर बनती है अगर हम Dark Mode का use करते है तो हमारे Computer के बहुत कम Pixels का use होता है जिससे हमारी आँखों में कम Effect पड़ता है.
इन Post को भी पढ़ें
How to Change Wi-Fi Password in Window 10
How to change windows 10 wallpaper
How to protect a file with password in windows 10
अगर आप भी अपने Computer में dark mode को enable करना चाहते है तो इस Article को ध्यान से पढ़ें, तो आइये शुरू करते हैं.
Enable Dark mode in Window 10
- Open Settings
सबसे पहले Settings को open करना है.
- Personalization
इसके बाद Personalization में click करना है.
- Colors
अब आपको Colors में click करना है.
और फिर नीचे की और scroll करके Choose your default window mode में dark में tick कर देना है.
और Choose your default app mode में भी dark में tick कर देना है.
इसके बाद आपकी Window 10 में dark mode enable हो जायेगा.
Conclusion
आशा करती हु आज की Post How to Enable Dark mode in Window 10 आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.
अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Window 10 से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
Add Password Window 10: Window 10 में Password कैसे लगायें
Window Defender Disable: Windows defender को window 10 में कैसे Disable/Off करें
How to make Window 10 Bootable Pendrive?
My Computer icon: Windows 10 में My Computer icon desktop में कैसे show करें
Bluetooth Connect: windows 10 में Bluetooth कैसे connect करें