HomeInternetReddit- subreddit क्या है इसका use कैसे करे|

Reddit- subreddit क्या है इसका use कैसे करे|

Friends आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की Reddit- subreddit क्या है और आप इसका use कैसे कर सकते है “Reddit- subreddit क्या है इसका use कैसे करे|”

अगर आप एक Blogger या एफिलिएट मार्केटर है तो आपने reddit का नाम जरुर सुना होगा. Reddit एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा से आप अपनी Website के अच्छा traffic ला सकते है.

ये आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है. यदि आप नये Blogger है तो शुरु में आपको अपनी वेबसाइट में traffic लाना बहुत ही मुश्किल होता है. इसीलिए आप शुरु में बहुत सी Social media वेबसाइट के द्वारा अपनी वेबसाइट में traffic ला सकते है. आज की इस post में हम आपको एक ऐसी सोशल मीडिया वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप अपनी वेबसाइट में बहुत सा traffic ला सकते है.

Reddit kya hai

ये एक अमेरिकन Social media website है. जिसका use Social news share करने के लिए, discussion ओए web content को रेटिंग देने के लिए करते हैं. Reddit इन्टरनेट पर बहुत ही ज्यादा popular वेबसाइट है.

रेड्दित खुद को internet का front page भी कहता है. पूरी दुनिया में Top 10 sites में reddit का नाम आता है. अगर आप Alexa में जाकर reddit की रैंकिंग देखेंगे तो Alexa इसे 17 या 18 number पर रैंकिंग देता है.

reddit बहुत सारे subreddit (reddit- subreddit) से बनी हुई social वेबसाइट है. जिसमे अलग अलग categories की छोटी छोटी वेबसाइट होती है. और इसमें post भी categories वाइज ही publish की जाती है. जैसे अगर कोई Post SEO से related है तो उसे SEO के subreddit में ही publish किया जाता है. इस वेबसाइट में users दुसरो के link या एक्स्ट post देख सकते है. ये post कुछ भी हो सकती है जैसे picture, video, news.

Sub Reddit क्या है

रेड्दित के अन्दर post के लिए जो विकल्प दिए जाते है उन्हें subreddit कहते हैं. इसमें आप किसी भी post के अन्दर जाकर अपनी post को post कर सकते हैं. subreddit एक page या group की तरह होता है. इसमें सभी लोग अपनी post या link इसमें upload करते है. सभी subreddit एक टॉपिक पर बने होते है और उन सारे subreddit के अलग अलग नियम होते हैं. आपको उनके सारे नियमो के पालन करने होते है. अगर उन्हें लगा की आप उनके नियमो का पालन नही कर रहे है तो वो आपको block भी कर सकते है.

Sub-reddit पर आप अपना भी account बना सकते है लेकिन आपको इस बात का ध्यान देना है कि आपका account 1 महीने पुराना हो.

Founder of reddit

Steve Huffman, Aaron Swartz और Alexis Ohanian reddit के founder है. इन तीनो ने 2005 में reddit को बनाया था.

Bloggers के लिए reddit के फायदे

  1. नई वेबसाइट पर भी आप reddit से traffic generate कर सकते है.
  2. जब reddit से आपकी वेबसाइट में traffic आता है तो इससे आपका आर्टिकल google में जल्दी रैंक करता है.
  3. इससे जो भी traffic आता है वो सब US और Canada का traffic होता है.
  4. यहाँ आपको बहुत ही powerful backlink भी मिल जाती है. जो आप google search Console tool से check कर सकते है.

Reddit से अपने blog का traffic कैसे बढायें

  • अपने blog पर traffic लाने के लिए आपको reddit पर लगातार post upload करनी होती है.
  • मान लीजिये अगर आपका blog हिंदी में है तो आपको एक अच्छा सा subreddit खोजना होगा. जिससे की जो लोग आपके blog को समझते है वो लोग आपको ज्यादा मिल सके.
  • आपको बहुत से subreddit को joinकरना होगा. और साथ साथ आपको उनके सभी नियमों का पालन करना होगा.
  • अपने post से relevent subreddit का चुनाव करे.
  • Audience क्या discuss कर रही है आपको इस बात का ध्यान देना है और उसे नोट भी करते रहे..
  • Site को किसी भी तरह से abuse ना करे.

Create account in Reddit

  1. open browser

    सबसे पहले हमे किसी भी browser में reddit.com search करना है. और फिर Sign up के button में click करना है.

  2. enter email

    अब आपको उस Email id को enter करना है जिससे आप अपना reddit account बनाना चाहते है. और उसके बाद continue में click कर देना है.

  3. User name और password

    एक नया page open होगा जिसमे आपको अपना username और password देना होता है. आप इसमें अपने हिसाब से कोई भी username और password दे सकते हैं.

  4. Captcha

    इसके बाद आपको Captcha को solve करके next के button पर click करना होता है. और फिर आपको next में click करना है.

  5. create reddit account

    जैसे ही आप next में click करेंगे वैसे ही आपके Email आएगा. जिसे आपको confirm पर click करना है और उसके बाद आपका reddit account पूरी तरह से complete हो जाता है.

Reddit में Post publish कैसे करें

इसमें post को publish करने के 2 तरीके होते है.

  1. Link

    link का use बहुत ही easy होता है इसमें आपको Submit वाला option choose करके उसमे click कर देना है. इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का link को post कर दें. और फिर आपको Submit में click करना है फिर आपकी post publish हो जाती है.

  2. Text

    text का use करके भी हम अपने वेबसाइट या blog पर traffic ला सकते है. इस्मने हमे कोई भी चीज़ link से मिलती हैं यह हमे style, description, tag और सब ख़ुद देने होते हैं. उसके बाद अपने blog के अनुशार विकल्प choose कर publish कर देना होता है.

आशा करती हु की आज की Post Reddit क्या है इसका use कैसे करे| आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Gmail से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version