Friends आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की Facebook में upload की हुई post को आप कैसे delete कर सकते है. “How To Delete Post On Facebook App”
Facebook अपने user experience को अच्छा बनाने के लिए नये नये features को add करते रहती है. अब आप Facebook में अपनी द्वारा post की हुई post को delete भी कर सकते है.
अगर आप Facebook में 5 या 6 minute पहले की हुई post को delete करना चाहते है तो उसको delete करने के लिए आपको option दिया जाता है लेकिन अगर आप कुछ दिन पहले या बहुत पुरानी किसी post को delete करना चाहते है तो इसके लिए आपको option बाहर से नही दिया जाता है. तो अगर आप किसी पुराणी post को delete करना चाहते है तो आपको is post में हम आपको यही बतायेंगे. तो आइये शुरु करते है.
Remove Facebook Post From Mobile
इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा.
- Open Facebook app
सबसे पहले आपको Facebook app को open करना है.
- Select Post
इसके बाद आप अपनी जिस भी post को delete करना चाहते है उसे Select कर ले.
- Open Picture
अब आपको उस post को Open कर लेना है.
- 3 dot
आपको अब right side में 3 dot में click करना है.
- Delete Photo
अब आपको Delete Photo में click कर देना है.
- Confirm delete
फिर से आपको delete में click कर देना है. आपकी post delete हो जाएगी.
आशा करती हु की आज की Post How To Delete Post On Facebook App आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Gmail से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
How to Deactivate Facebook Account in Android?
How to Deactivate Facebook on Computer?
Import/Export Favourites in Edge browser?
Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?
Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?