Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आप Telegram account को permanently कैसे delete कर सकते है “Telegram Account Permanently Delete Kaise Kare”
Telegram क्या है
Table of Contents
WhatsApp की तरह ही Telegram भी एक Messaging application है जिसमे आप कितनी ही बड़ी file share कर सकते है. इस app में किसी भी file को share करने की कोई सीमा नही होती है.
Telegram account आपके phone number से जुड़े होता हैं और SMS या phone call द्वारा Verify होते हैं. User अपने account में एक से अधिक Device जोड़ सकते है. Connected device को एक साथ या अलग-अलग हटाया जा सकता है. Associated number को किसी भी समय बदला जा सकता है और ऐसा करने पर , User के Contacts को automatically रूप से नया number प्राप्त हो जाता है. इसके अलावा एक User एक Nick name Set कर सकता है जो उन्हें अपने phone number को Expose किए बिना message भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है.
आज की इस post में हम Telegram Account को कुछ ही steps में delete करने के बारे में बतायेंगे अगर आप भी Telegram Account को delete करना चाहते है तो ये post आपके लिए ही है तो आइये शुरू करते है.
Permanently Delete Telegram Account Step by Step
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.
- Open Telegram
सबसे पहले आपको Telegram app को Open करना है.
- Menu bar
इसके बाद आपको 3 line में click करना है.
- Settings
अब आपको Settings में click करना है.
- Privacy and Security
Click Privacy and Security.
- Delete my account
पहले आपको नीचे की और scroll करना है और फिर आपको If away for में click करना है.
- Account self-destructs
अब आपके सामने बहुत से option आयेंगे जिसमे से आपको 1 month में click करना है.
- Log-out
इसके बाद आपको अपने account को Log-out कर देना है.
Your account is Schedule for Permanent Deletion
जब आपने Account self-destructs self-destructs में click करने के बाद 1 month select किया तो इसका मतलब ये है की अगर आप 30 दिन तक अपने account में login नही होते है तो आपका account Permanent delete हो जायेगा. और अगर आप login हो जाते है तो आपके द्वारा भेजी गयी request cancel हो जाएगी.
आशा करती हु की आज की Post Telegram Account Permanently Delete Kaise Kare आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Telegram से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
How to Deactivate Facebook Account in Android?
How to Deactivate Facebook on Computer?
Import/Export Favourites in Edge browser?
Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?
Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?
Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?