दोस्तों, अगर आप Snapchat story पर music add करना चाहते है और आप नही जानते है की कैसे add करते है, तो इस Article में हम आपको यही बतायेंगे “How to add music in Snapchat story(जाने हिंदी में)”
आजकल के समय में लोग Social Networking Site का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कर रहे है. Social networking site की help से हम अपने दूर के रहने वाले Friends और family के साथ internet की help से बातचीत कर सकते है. WhatsApp , Facebook , twitter in सभी Social networking site का use सभी लोग करते है और जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है. वैसे वैसे internet पर नई नई application उपलब्ध हो रही है. उन्हीं में से एक Social media application Snapchat भी है.
आप में से बहुत से लोगों ने Snapchat का use भी किया होगा. Snapchat नये नये filters को add करते रहता है इसीलिए अब Snapchat का use बहुत ज्यादा किया जाने लगा है. Snapchat का use ज्यादातर लोग Picture click करने के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है अब आप Snapchat की picture में music भी add कर सकते है. लेकिन बहुत से लोग music add तो करना चाहते है लेकिन उन्हें Snapchat में music का option show नही होता है. इसीलिए आपकी इस परेशानी का हल हम लेकर आये है, इस Article में Snapchat में आप Music कैसे add कर सकते है, इसकी जानकारी देंगे.
Add music in Snapchat
अगर आप भी नही जानते है की Snapchat story में music कैसे add कर सकते है तो इसके लिए नीचे दिए गये steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
- Open Snapchat app
सबसे पहले आपको Snapchat app को open करना है.
- Open picture
जिस भी photo में आप music add करना चाहते है उस photo को open कर ले.
- Edit snap
इसके बाद आपको 3 dot में click करना है.
- Edit Snap
आपको अब बहुत से option show होंगे जिसमे से आपको Edit Snap में click करना है.
- Music
अब आपको music का icon show होगा आपको उस icon में click करना है.
- Select song
जिस भी song को आप add करना चाहते है उसे select कर ले, इसके बाद next में click कर दे.
- Export Snap
अगर आप उस photo को Gallery, Instagram, WhatsApp में से किसी में भी share करना चाहते है तो, इसके लिए आपको Export Snap में click करना है और जिस application में भी आप photo को share करना चाहते है उस application को select कर ले. और फिर वहा share कर दें.
- Snapchat story
और अगर आप Snapchat की story में ही share करना चाहते है तो Send to में click करे. और फिर my story में जाकर add कर दें.
आशा करती हु की आज की Post How to add music in Snapchat आपको समझ में आ गयी होगी. आपको ये post अच्छी लगी हो तो इस post को अपने friends को share करे. अगर आपको इस post से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें-
How to schedule post on Facebook
Create a Facebook Page on Android Phone
Delete Facebook messages from both side at Once