Friends आज के इस Article में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने SBI के ATM/Debit card को block कर सकते है. “SBI ATM/Debit Card को कैसे block करे”
यदि आपका ATM card खो गया है, चोरी हो गया है या फिर आपके ATM card से Unauthorized transaction हो रहे है ऐसे में आपको अपना ATM card block कर देना चाहिए. आज के इस Article में आप यही जानोगे की SBI ATM card कैसे block करे.
आपको ये तो पता ही होगा की आपके ATM card का कोई भी गलत तरीके से use कर सकता है. यदि आपने अपने ATM card का pin किसी दुसरे इन्सान को नही बताया है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरुरत नही है. क्योंकि बिना ATM card के पिन के कोई आपके account से पैसे नही निकाल सकता है. आपको इस बात का भी ध्यान देना है की ATM card की details भी आप किसी को ना बताये क्योंकि ATM card की details से भी account से पैसे निकाले जा सकते हैं.
Block SBI ATM Card
Table of Contents
यहाँ हम आपको SBI ATM card को block करने के 5 तरीके बतायेंगे तो आइये शुरु करते हैं.
Method 1: SBI Website में जाकर (User id और Password का use करके)
- Go to SBI Website
सबसे पहले आपको SBI की Website में जाना है – www.onlinesbi.com
- Login
अब आपको user id और password डालकर login होना है.
- e-Services
e-Services पर जाए और फिर ATM card Services option पर click करे.
- Block ATM card
Block ATM card पर click करे.
- Select account
जिस account के ATM card को आप block करना चाहते है उसे select करे. इसके बाद आपको reason select करना है card block करने का और फिर Submit में click कर दे.
- Select the authentication method
आपके द्वारा भेजी गयी request को verify करने के लिए आपको authentication method को select करना है.
authentication method में से अगर आपने OTP choose किया है तो आपको OTP enter करना है और फिर confirm में click करना है.
और अगर आपने user password choose किया है तो आपको user password enter करना है और फिर confirm में click करना है.
Confirm में click करने के बाद आपका ATM Block हो जायेगा.
Method 2: SBI Website में जाकर अगर आपका User id और Password खो गया है
- Go to SBI Website
सबसे पहले आपको SBI की Website में जाना है – www.onlinesbi.com
- Login
अब आपको Login में click करना है और फिर Continue to login में click करना है.
- Block ATM card
Block ATM card पर click करे.
- account details
पहले आपको next में click करना है. इसके बाद आपको account की detail fill करनी है और फिर Submit में click कर दे.
- Enter OTP
अब आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा जिसे आपको enter करना है और फिर Submit में click कर दे.
जैसे ही आप Submit करेंगे आपका ATM block हो जायेगा.
Method 3: SBI YONO app से ATM card block करना
- Open SBI YONO App
सबसे पहले आपको SBI की YONO App पर login होना है.
- Services
अब आपको Services में click करना है.
- Block card
पहले आपको Block ATM card में click करना है और फिर
1: Debit account को select करना है.
2: जिस Debit card को आप block करना चाहते है उसे select करे.
3: select type of block
और फिर आपको next में click करना है. - Enter OTP
अब आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा जिसे आपको enter करना है और फिर Submit में click कर दे.
जैसे ही आप Submit करेंगे आपका ATM block हो जायेगा.
Method 4: Block SBI ATM card by SMS
SMS के द्वारा ATM card को block करने के लिए आपको अपने registered mobile number से 567676 number पर BLOCK <Space> ATM card के last 4 digit send कर देना है.
नीचे दी गयी Image में समझ सकते हैं-
Method 5: Block SBI ATM card by phone call
phone call के द्वारा ATM card को block करने के लिए आपको अपने registered mobile number से 1800 11 2211 number पर call करनी है. इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप किस language में बात करना चाहते है आपको language choose कर लेनी है और फिर आपसे आपके बैंक की कुछ details confirm की जाएँगी और फिर आपका ATM block हो जायेगा.
आशा करती हु की आज की Post SBI ATM/Debit Card को कैसे block करे आपको समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इस post से related कुछ और जानना है तो आप हमें नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें-
How to Delete Facebook Page in PC
How to schedule post on Facebook
Create a Facebook Page on Android Phone
Delete Facebook messages from both side at Once