HomeBankingHow to Activate / Generate SBI ATM /Debit Card Pin (5 Ways)

How to Activate / Generate SBI ATM /Debit Card Pin (5 Ways)

नमस्कार दोस्तों , अगर आपने SBI से अपना नया ATM Card मगवाय हैं या फिर आपका पुराना SBI atm card expire होने के बाद SBI ने आपके Address में आपका नया ATM /Debit card भेजा हैं , और आप अपने उस नए ATM / Debit Card को Activate करके उसका PIN Generate करना चाहते हैं तो आप बिन्कुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस पोस्ट और विडियो के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की आप अपने NEW SBI Debit Card को अपने Mobile से कैसे activate करके उसका पिन Generate कर सकते हैं .

Way 1.) Generate SBI Debit Card Pin Using SBI ATM Machine :-

step 1.) सबसे पहले आपको अपने आसपास कोई SBI की Atm मशीन search करके उसमे अपने atm कार्ड को insert करना हैं .

Step 2.) फिर आपको “PIN Generation” select करके अपने 11 digits का account नंबर enter करके Confirm करना होगा .

Step 3.) फिर आपको अपना 10 नंबर का मोबाइल नंबर enter करके confirm करना होगा .

Step 4.) फिर आपके बैंक में registered मोबाइल नंबर में एक OTP PIN (valid for 2 days ) आएगा जो आपके new pin बनाने के काम आएगा जिसे आप किसी भी sbi atm मशीन में जा कर कर सकते हैं .

Step 5.) OTP PIN आने के बाद फिर से किसी SBI ATM मशीन में जाकर Card insert करें और फिर Banking select करें .

Step 6.) फिर आप PIN Change को select करें और screen में दिए process को follow करके अपना नया पिन generate कर लें .

Way 2.) Generate SBI Debit Card Pin through SMS :-

Step 1.) सबसे पहले आपको अपने बैंक में Registered Mobile नंबर से एक message लिख कर 567676 पर भेजना हैं , और जो message लिख कर भेजना है वो कैसे भेजना है नीचे बताया गया हैं :-

Message :- PIN<space>CCCC<space>AAAA

CCCC==> Last 4 Digit of the Debit Card Number.

AAAAA==> Last 4 Digit of the Bank Account Number.

Example :- PIN 7058 4558

Step 2.) फिर आपके बैंक में registered मोबाइल नंबर में एक OTP PIN (valid for 2 days ) आएगा जो आपके new pin बनाने के काम आएगा जिसे आप किसी भी sbi atm मशीन में जा कर कर सकते हैं .

Step 3.) OTP PIN आने के बाद फिर से किसी SBI ATM मशीन में जाकर Card insert करें और फिर Banking select करें .

Step 4.) फिर आप PIN Change को select करें और screen में दिए process को follow करके अपना नया पिन generate कर लें .

Way 3.) Generate Change SBI Debit Card Pin through Internet Banking :-

Step 1.) सबसे पहले आपको State bank of India के Internet Banking Website में अपने Account में login करना है .

Step 2.) फिर आपको Menue बार से eservices >> ATM Card Service >> ATM Pin Generation को select करना हैं .

Step 3.) फिर आपको OTP या Profile password select करके खुद को authenticate करना हैं .

Step 4.) फिर आपको अपने उस Account को Select करना हैं जिसका वो ATM Card कैन .

Step 5.) फिर आपको अपने उस DEBIT Card को select करना हैं जिसका PIN आप Create या Change करना चाहते हैं (example video).

Step 6.) फिर आपको अपने SBI atm कार्ड के सुरु के 2 digits enter करने हैं जो भी आप रखना चाहते हैं , और बाकि के 2 digits आपको Registered मोबाइल नंबर में भेज दिया जायेगा जैसा आप इस विडियो में देख सकते हैं Video:- How to SET /Change SBI ATM Pin online Easily Step By Step (No Bank Visit) SBI Internet Banking

Step 7.) फिर आपको सुरु की 2 digits जो आपने खुद रखे थे और 2 digits जो आपके मोबाइल में आये उन्हें enter करें और confirm करें और फिर ये आपके sbi ATM कार्ड का Final PIN होगा .

Way 4.) Generate SBI Debit Card Pin through IVRS :-

Step 1.) सबसे पहले आपको अपने SBI बैंक में Registered मोबाइल नंबर से SBI Contact Center में call करना है जिसका नंबर नीचे दिया हुआ हैं :- (1800 425 3800 / 1800 112 211 / 080-26599990).

Step 2.) फिर आपको अपने SBI के Debit Card के last 5 digits और अपने sbi account के last 5 digits enter करनी होगी .

Step 3.) फिर आपके registered मोबाइल नंबर में One Time PIN (OTP) आ जायेगा जो 2 दिन केलिए valid रहेगा .

Step 4.) OTP PIN आने के बाद फिर से किसी SBI ATM मशीन में जाकर Card insert करें और फिर Banking select करें .

Step 5.) फिर आप PIN Change को select करें और screen में दिए process को follow करके अपना नया पिन generate कर लें .

Way 5.) Generate SBI Debit Card Pin through SBI YONO APP :-

Step 1 .) सबसे पहले आपको अपने SBI Yono Account में Login करना हैं .

Step 2 .) फिर आपको नीचे को scroll करना है और आपको नीचे एक option दिखेगा Request Service का उसे select कर लें .

Step 4.) फिर आपको ATM / Debit card service का option मिलेगा उसे select कर लें .

Step 5.) फिर आपको अपना SBI internet बैंकिंग का Profile Password enter करना होअगा उसे enter कर लें .

Step 6.) फिर आपको Activate Card का option मिलेगा उसे select कर लें .

Step 7.) फिर आपको Dropdown से अपना account नंबर select करना है और कार्ड नंबर enter करना हैं और next करना हैं ,

Step 8.) फिर आपका SBI Debit Card हाथो हाथ Activate होजायेगा , और फिर .

Step 9 .) फिर आपको नजदीकी SBI ATM Machine में जाकर या Internet banking का इस्तेमाल करके अपने नए SBI Debit कार्ड का पिन generate करना होगा .

Step By Step Video On How To Activate And Genrate New SBI Debit / Atm Card Pin Online Easily :-

सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version