HomeBankingHow to Reset Profile Password in SBI YONO

How to Reset Profile Password in SBI YONO

क्या आप अपना State Bank Of India के Bank Account का Profile Password भूल गए हैं और अपना profile Password Change या Reset SBI की YONO App का इस्तेमाल करके करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , तो इस post को अंत तक पढ़ें और नीचे दिए गए Steps को Follow करके अपना Sbi का Profile Password Change कर लें .

Note :- अगर आप अपना SBI का UserName या Login Password Forgot (भूल गए तो) ? चिंता मत करो आप अपने SBI YONO का Internet Banking UserName & Password भी Recover Reset कर सकते हैं

Time needed: 2 minutes

  1. सबसे पहले आप अपने Mobile Phone में SBI YONO App को Launch कर लें

    फिर Login कर लें और Homepage में नीचे Scroll कर के Service Request के Option को Select कर लें , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-

    how to change yono sbi password

  2. फिर आपको Service Request वाले Page पर भेज दिया जायेगा और आपको Settings का Option मिलेगा

    आप setting के option को select कर लें जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    change profile password in sbi

  3. फिर आपको Reset Profile Password का Option मिलेगा आपने उसे Select करना हैं

    जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    sbi yono change profile password

  4. फिर आपके पास 2 Option होते हैं :-

    1 .) अगर आपको अपना Sbi Internet Banking Password पता हैं पर आप उसे Change करना चाहते हैं तो आप अपना Internet Banking Password डाल कर उसे Change कर सकते हैं .
    2.) अगर आपको अपना Profile Password याद नहीं हैं और आप उसे Reset करना चाहते हैं तो आप Forgot Profile Password को select कर लें . जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-

    sbi yono profile password change

  5. फिर आप Forgot Profile Password वाले पेज पर पहुँच जायेंगे और आपके पास अब अपने Profile Password को Reset करने के 2 Option हैं :-

    1.) अगर आपको अपना Security Question और उसका Answer याद हैं तो आप इस option को select कर के अपना Answer दे कर Submit कर दें .
    2.) अगर आपके पास आपका अपना sbi का atm Card हैं तो आप अपने atm कार्ड का नंबर और उसका Pin डाल कर submit कर दें . , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    change profile password using atm card and yono app

  6. फिर आपको अपने Atm Card का Number और उसका PIN डालना होगा

    सुंदर सिंह मेहरा
    सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
    Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
    RELATED ARTICLES

    1 COMMENT

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular