क्या, आप जानते ही है की पिछले दिनों में Twitter ने Blue Tick केलिए अपने Users से पैसे लेने शुरू कर दिए थे . उसी को देखते हुए Facebook ने भी Blue Tick के लिए अब अपने Users (Customer) से Blue Tick केलिए पैसे ऐठने का ऐलान कर दिया है , आगे जाने क्या है पूरी Story और कितना पैसा देना होगा Blue Tick लेने केलिए :-
कब हुई Blue Tick के बदले पैसे ऐठने की घोषणा :-
Table of Contents
कल यानि की 19 Feb 2023 , को Facebook (Meta) के मालिक Mark Zuckerberg ने अपने एक Facebook Post में ये घोषणा की, की अब Facebook में अगर किसी को Blue Tick लेना है तो उसके लिए उस इंसान / Business को फेसबुक को पैसे देने होंगे :-
कब से ले सकते है अपने Account में पैसे देकर Blue Tick :-
Mark ने बताया है की इसी हफ्ते से फेसबुक पहले Australia और New Zealand केलिए Blue Tick के बदले पैसे लेना शुरू करेगा और फिर बाद में बाकि और देशों केलिए भी इसे उपलब्ध करा दिया जायेगा . अब देखते है भारत (India) में कब तक ये Option मिलता है .
कितने पैसो में मिलेगा Facebook Blue Tick :-
जैसा की मार्क ने बताया की अगर आपको अपने Facebook Account (Meta) केलिए Blue Tick लेना होगा तो आपको
a.) Web केलिए $11.99 यानि की 991.09 Indian Rupee हर महीने देना होगा.
b.) iOS केलिए $14.99 यानि की 1,238.98 Indian Rupee प्रति महीने देने होंगे .
क्या -क्या होंगे Facebook (Meta) Blue Tick के फायदे :-
- आपको अपनी कोई Goverment द्वारा Issue की गयी ID देनी होगी ताकि आपको Facebook (meta) उसके Base पर Verify करके आपको Blue Tick देगा.
- फिर अगर कोई आपके नाम का Facebook (Meta) Account बनता है तो फेसबुक उससे आपकी Protection करेगा .
- Customer Support का Direct Access मिलेगा (मुझे बस येही सबसे अच्छा लगा).
- फेसबुक का कहना है की इस से Authanticity और Security बढ़ेगी (शायद आने वाले दिनों में इसे Whatsapp या बाकि fb की services से भी जोड़ा जाये.).
क्या-क्या होंगे Facebook (Meta) Blue Tick को Paid करने के नुक्सान:-
- जिनके Page या Profile पहले से Blue Tick के साथ Verified थे उनका Blue Tick जा सकता है.
- Blue Tik को पैसो का करने की वजह से Individual & Business को Extra पैसा देना होगा Facebook को , Blue Verified Tick लेने या उसे बरक़रार रखने केलिए .
- Facebook को फायदा और Users को नुक्सान.
- बाकि आप बताओ की क्या आप पैसे देकर Blue Tick लेना चाहेंगे जिसका Price एक महीने की किसी website की Hosting Cost से भी ज्यादा है ?
Conclusion:- Facebook का कहना है की उसे इतने सारे Users को Verify करने में लगने वाली Cost को Blue Tick से कमाई की जनि वाली राशी से पूर्ति करनी होगी .
मेरे हिसाब से फेसबुक का Twitter को देख कर Copy करने का ये Decission Users के लिए महंगा शाबित होगा . आपकी क्या राई है मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं , और ये भी बताये की क्या आप 1000 रूपये हर महीने इस Blue Tick के लिए खर्च करना चाह्येंगे ?
आगे क्या update आता है में आपके साथ sahre करूँगा तब तक धन्यवाद्.