HomeArtificial Intelligence (AI)Elon Musk ने Chat GPT4 के बारे में क्या कहा ? (After...

Elon Musk ने Chat GPT4 के बारे में क्या कहा ? (After New GPT4 Launch)

दोस्तों , जैसा की आप जानते ही है की Elon Musk (Twitter’s Owner) OpenAI (ChatGPT) के सुरुवाती Investor रहे है , जिन्होंने पहले Artificial Intelligence और OpenAI में सुरुवाती दिनों में Investment की और फिर बाद में इसे छोड़ दिया .

और जैसे-जैसे ChatGPT (AI BAsed) अपनी सफलताओ के शिखर को छू रहा है , वैसे वैसे लोग इसकी Capabilities से प्रभावित होकर इसका इस्तेमाल विभिन्न तरीको से कर रहे है . और Elon Musk भी इसपर बराबर नजर बनाये है .

और जैसे ही OpenAI ने GPT4 को Launch किया तो Elon Musk ने भी ChatGPT पर अपनी प्रतिक्रिया दी जो कुछ इस प्रकार है :-

क्या कहा Elon Musk ने Chat GPT4 के बारे में ?

Elon musk का कहना है की जैसे AI (ChatGPT) लगभग सारे Exam को Pass कर रहा है तो भविष्य में इंसान क्या करेगा . मतलब उन्होंने ChatGPT4 पर कटाक्ष करते हुए सवाली अंदाज में पुछा है की GPT4 ने लगभग सभी Exams (GRE, LSAT, SATs , etc) को Ace के साथ पास किया है , तो आने वाले समय में इंसान क्या करेगा ?

Open AI ने ChatGPT के बाद अब GPT4 को launch कर दिया है जो ChatGPT से कई गुना Accurate , Creative, और Fast है , जो GPT-3 से ज्यादा Instructions को Handle कर सकता है .

और क्या कहा Elon musk ने Generative AI के बारे में ?

Elon Musk ने अपने Twitter Handel से एक Post के माध्यम से Generative AI पर कटाक्ष करते हुए एक पोस्ट किया है जो आप नीचे देख सकते है :-

Elon Musk Reacts on ChatGPT , GPT4 , BARD , Generative AI

Conclusion :- तो आप अब अपनी राइ कमेंट बॉक्स में लिखो और बताओ आपको Open AI के इस नए GPT4 के बारे में क्या कहना है और आने वाले दिनों में GPT4 आपके काम कैसे आ सकता है या जो भी आपके विचार हो उन्हें कमेंट बॉक्स में जरूर मेरे साथ साँझा करें . फ़िलहाल केलिए धन्यवाद्

सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version