सार: हाल की रिपोर्टों के अनुसार, Apple ने BlueMail Email App के Update को App Store में Approval में देरी के बाद Hold में रख दिया है , कहा ये जा रहा है की Apple को चिंता है की कही ये नया Update बच्चों लिए Inappropriate Content Generate कर सकता है .
विस्तार से जाने क्या है मामला ?
Mint ने रिपोर्ट किया है की Apple ने App Store में एक Artificial Intelligence Powered Email App के Approval में देरी की है .
जिस app की बात कही जा रही है उसका नाम है Blue Mail और कहा जा रहा है की इसका Update App store ने पिछले हफ्ते Block कर दिया था .
Ben Volach, जो की Blix Inc. के Co-Founder हैं , जो Blue Mail की Developer Company है ने रिपोर्ट किया था की BlueMail का ईमेल ऐप OpenAI के GPT-3 भाषा मॉडल का उपयोग करता है, जो Apple द्वारा Approval में देरी का कारण हो सकता है.
और कहा जरा है की Blue Mail के Developer ने Apple के इस Decision पर नाराज़गी जताई है और अपना विरोध भी दर्ज करा दिया है .
Volach ने कहा की Apple Innovation को आम User तक पहुँचने में रुकावट बन रहा है , उन्होंने आगे कहा की ये एक unfair decision है जबकि बाकी की AI Apps Store में Allowed है .
वही Apple का कहना है किये App Content Filtering नहीं करती जिस वजह से ये बच्चों के लिए सही नहीं है .
Apple ने आगे कहा क्योंकि ये app बच्चों के लिए Adult Content Generate कर सकती है तो इसको Age restrict करना चाहिए. i.e इसको 17 + Years के लोग use कर पाएंगे .
तो अब अगर Blue Mail को App Store में अपनी app को अपडेट करना होगा तो उसमे या तो content फ़िल्टरिंग करना होगा या फिर App को age Restrict करना होगा .
आपको क्या लगता है Apple ने सही किया या नहीं ?
Comment में अपनी राय जरूर बताएं .
Conclusion :- तो आजकल तो Online दुनिया में AI (Artificial Intelligence) ही चल रहा है कोई इसके पक्ष में है कोई विपक्ष में आपको या लगता है AI के बारे में भविष्य को लेकर . अपने विचार Comment Box में ज़रूर साझा करें . फ़िलहाल के लिए धन्यवाद.