क्या , आप अपने JIO Number में अपनी मनपसंद JIO Tune (Caller Tune) लगाना चाहते हैं , ताकि आपके jio नंबर पर जो भी Call करे उसे Tring -Tring के बदले वो सुनने को मिले जो आप उन्हें सुनाना चाहते है (Song / Your Name / Music) वो भी बिलकुल FREE में . तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस Post , विडियो के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की आप अपने Jio नंबर में Free में caller tune set कर सकें :-
How to set caller tune in jio for free :-
Table of Contents
दोस्तों फ़िलहाल Jio अपने Customers को एक महीने में 3 Caller Tune (using My Jio App) को Free में Set करने का option दे रहा है और अगर आप JioSaavn app का इस्तेमाल करके JioTune set करते है तो आपको 1 महीने में सिर्फ 1 Caller tune set करने का option मिलता है. तो चलो अब जानते है की JIO Caller Tune को FREE में कैसे SET करें :-
Time needed: 1 minute
How to Set Caller Tune in jio using My Jio App Steps:-
- Open & Login to My Jio app using your jio Number and OTP
सबसे पहले आपको अपने Mobile में My Jio app को खोलना है और फिर उसमें login करना है और फिर आपको Dashboard में Music का option मिलेगा आपने उसे select करना है, जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
- Now Select “JioTunes” Option From Bottom Menu Bar
फिर आपको JioTunes के Option को Selcet करना होगा , ताकि आपको Caller Tunes Set करने के Option मिलें , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हो:-
- अब आपके पास अपने Jio Number में Caller Tune Set करने के 2 option होते हैं :-
A .) Set Your Name Tune B.) Set Song / MusicA.) Name JioTunes (Say “Hello With Your Names”) [Set name caller tune in jio]
a.) अगर आपको अपने नाम की Caller Tune Set करनी है तो आप Name JioTunes के Option को Select कर लें जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
b.) फिर आपको Search Box में अपना Name search करना है , और जैसे ही search result में आपको आपका नाम दीखता है उसे सामने आपको SET का Option मिलेगा आपने उसे select करना है जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
बस होगई आपके नाम की कॉलर tune set. - B.) Set Song / Music / Artist /etc
अब आपको इसमें बहुत सारे option मिलते हैं :-
a.) अगर आपको अपनी मनपसंद कोई Tune Search करनी है तो आप Search Box में search करके उसे Select कर लें और फिर आप उस tune के पेज में जायेंगे और वहां पर आपको उस song में multiple Option देखने को मिलेंगे आपको जो सही लगता है उसे select कर लें और फिर Set JIOTUNE के Option को Select कर लें,
जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
b.) आप चाहे तो Recomended JioTunes , Trending JioTunes , Top JioTunes , Artist, Decade Tunes , Moods & Genres के option को select करके भी Caller Tune set कर सकते हैं .
जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :- - बस होगया आपका JIO Caller Tune Set enjoy!! (Comment)
अब अगर आपको अपनी Caller Tune को Jio के नंबर में set करने में कोई दिक्कत या error आरही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेट करके जरूर बताये मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने की .
और अगर आप अपने मोबाइल की Ring Tone Change करना चाहते है तो इस पोस्ट को follow करें :- 1.) Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare (अपनी मन पसन्द ringtone लगायें)
2.) How to set different ringtone for different contact in Android