HomeMozilla Firefox Browser TipsHow to Clear Cache in Firefox browser

How to Clear Cache in Firefox browser

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आप Firefox browser में कैश कैसे delete कर सकते हैं “How to Clear Cache in Mozilla Firefox”

इससे पहले हम आपको Cache memory के बारे में बता देते हैं, तो आइये शुरु करते हैं:

Cache memory क्या होती है

Cache memory हमारे mobile और computer दोनोँ में पाई जाती है. कैश memory न तो RAM की तरह होती और न ही ROM की तरह होती लेकिन फिर भी ये इन दोनों के रिलेटेड काम करती है. कैश memory हमारे मोबाइल या computer में बनने वाली temporary file होती है. ये वो file होती है जिससे हमारे computer और mobile की speed अच्छी होती है.

इन post को भी जरुर पढ़ें- Mozilla Firefox me Broswing History ko delete kaise kre

वैसे तो कैश मेमोरी को डिलीट करने का ज्यादा फायदा नहीं होता क्योंकि अगर आप एक बार Cache मेमोरी को डिलीट करोगे तो आपका computer या mobile उसे फिर से बना लेगा. लेकिन अगर आपके computer या mobile में स्पेस कम है या आपके फ़ोन की मेमोरी कम है तो आप Cache मेमोरी को डिलीट करके कुछ समय के लिए अपने फ़ोन में कुछ स्पेस बना सकते है.

Clear Cache in Firefox browser

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा-

  1. Open Firefox browser

    सबसे पहले Firefox browser को open करें.

  2. Setting

    इसके बाद right side में setting के option में click करना है.

  3. Privacy & setting

    अब Privacy & Setting में click करना है.

  4. Cookies & Site Data

    Cookies & Site Data के अन्दर Clear data में click करना है.

  5. Clear

    अगर आप Cookies को भी delete करना चाहते है तो Cookies में भी tick करे और फिर Clear में click कर दें.

Conclusion

आशा करती हु आज की Post How to Clear Cache in Firefox browser आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Firefox browser से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Create QR Code for any Website using Google Chrome

How to update google chrome browser

How To Type Rupee Symbol In Keyboard (Indian Rupee Symbol)

What is Advertising (जानें हिंदी में पूरी जानकारी)

How to schedule post on Facebook

Create a Facebook Page on Android Phone

How to download WhatsApp status

Koo App kya hai- Koo App Review in Hindi

Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version