HomeMobileBattery Percentage Setting in Vivo |Vivo phone में Battery Percentage कैसे Show...

Battery Percentage Setting in Vivo |Vivo phone में Battery Percentage कैसे Show करें

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Vivo के phone में Battery percentage को show कर सकते हैं “Battery Percentage Setting: Vivo phone में Battery Percentage कैसे Show करें”

कभी कभी किसी phone में battery की percentage show नही होती है, लेकिन आप उसे setting में जाकर show कर सकते हैं. इसी तरह आप Vivo के phone में बड़ी ही आसानी से Battery percentage को देख सकते हैं.

इन post को भी पढ़ें

Mobile Alarm: किसी भी Mobile में Alarm कैसे लगाएं

Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare (अपनी मन पसन्द ringtone लगायें)

Hide apps on Android: Android phone में app को कैसे hide करें

How to show battery percentage in Vivo

Vivo phone में battery percentage setting को show करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा, तो आइये शुरू करते हैं.

  1. Open Settings

    सबसे पहले आपको Settings को open करना है.

  2. Status bar

    इसके बाद Status bar & notification में click करना है.

  3. Battery percentage

    अब आपको Battery percentage में click करना है.

  4. Show Battery percentage

    जैसे ही आप Battery percentage में click करेंगे आपको 3 option show होंगे-
    1) None- अगर आप none में click करेंगे तो Battery show ही नही होगी.
    2) Outside the Battery icon- अगर आप Outside the Battery icon में click करेंगे तो आपको Battery icon के बाहर battery show होगी.
    3) Inside the Battery icon- अगर आप Inside the Battery icon में click करेंगे तो आपको Battery icon के अन्दर battery show होगी.

Conclusion

आशा करती हु आज की Post Battery Percentage Setting Vivo| Vivo phone में Battery Percentage कैसे Show करें आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Mobile से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Schedule Tweets on Twitter (Tweets को कैसे Schedule करे Mobile)

How to Change Gmail password in mobile

How To Make QR Code Using Chrome Browser In Mobile

UPI Registration: How to Create UPI id in M-connect (Bank of Baroda)

Google Map पर 360 Degree Photo कैसे add करें

Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version