Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की How to Delete Paytm Account Permanently in hindi. यदि आपका भी Paytm account है और आप भी अपने account को delete करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही post में आये है. इस Post में Paytm account को delete करने की पूरी जानकारी आपको मिलेगी.
Paytm का पूरा Name Pay Through Mobile है. ये एक Indian Electronic Payment Company है. एक तरह से आप Paytm को Digital Wallet कह सकते है जिस तरह से आप अपने Wallet में money रखते है उसी तरह से आप Paytm में भी money रख सकते है और इस तरह जब आपको जरुरत हो आप उस पैसे का use कर सकते है. Paytm आपको केवल पैसो को digitally store करने की सुविधा ही नही देती बल्कि इसके साथ साथ ये आपको Mobile Recharge, Ticket Booking, Bill Payment, Online Shopping or Money Transfer इन सब की Facilities भी आपको Provide करता है.
आपके Paytm के account को delete करने के आपके कई कारण हो सकते है. लेकिन जब आप कोई valid reason देंगें तभी आपका paytm account delete हो पायेगा. अगर आप अपना Paytm account delete कर देते है तो आप Mobile Recharge, Ticket Booking, Bill Payment, Online Shopping or Money Transfer कुछ भी नही कर पाएंगे.
Delete Paytm Account Permanently
- Open Paytm
सबसे पहले आपको Paytm app को Open करना है.
- Menu bar
अब आपको Menu bar में click करना है.
- Help
पहले आपको नीचे की और scroll करना है और फिर 24*7 में click करना है.
- View all Categories
click View all Categories
- Profile Setting
नीचे की और Scroll करना है और फिर Profile Setting में click करना है.
- Select Issue
इसमें आपको I want to Close/Delete my account में click कर देना है.
- Close account
Close account में click करना है.
- Reason for close your account
आप जिस भी कारण से अपने paytm account को delete करना चाहते है. उस कारण को select कर ले और फिर Close my account me click करना है.
- Close account
अब आपका account Successfully close हो जायेगा.
आशा करती हु की आज की Post How to Delete Paytm Account Permanently in hindi ? आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Paytmसे related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
How to Deactivate Facebook Account in Android?
How to Deactivate Facebook on Computer?
Import/Export Favourites in Edge browser?
Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?
Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?
Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?