HomeMobile How ToAJIOHow to Talk to Jio Customer Care Executive

How to Talk to Jio Customer Care Executive [Toll Free]

क्या आपका Jio Mobile Number , Jio Fiber Internet Connection हैं? या फिर कोई JIo का product या service है और आप Free में Jio Customer Care Executive से सीधे बात करके अपनी समस्याओ का समाधान ढूढना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं .

क्यूंकि इस पेज में नीचे मैंने आपको Jio Customer Care Executive से बात (Talk) करने के सभी Possible तरीके बताये हैं .

Time needed: 1 minute

How do I talk to Jio customer executive directly?

  1. Select Your Jio Service / Product Provider from Below List

    सबसे पहले आपको नीचे दिए गयी List से उस Jio की Service या products का चुनाव करना है जिस से सम्बंधित Jio Customer care Agent से आप Directly बात करना चाहते है , और उसका Contact Number Select करके अपने मोबाइल से Dial करना है.

  2. Now You Need to Follow IVR Machine’s Instruction

    फिर आपको IVR (Interactive voice response) के द्वारा दिए गए निर्देशों को follow करना है ओए इन्ही निर्देशों में IVR मशीन आपसे बोलेगी की अगर आप हमारे Agent से बात करना चाहते है तो (*नंबर) दबाएँ .
    तो जो नंबर आपसे बोला गया है आपने उसे ही दबाना है और फिर IVR आपकी call की Jio Care Agent के पास Transfer करेगा और फिर आप Agent से Directly बात कर सकते हैं .

Jio Mobile (PrePaid / Postpaid) Number Customer Care Number List:-

  • अगर आपको Mobile Service से सम्बंधित Jio Customer Care को Call करना है तो आप अपने Jio नंबर से इस नंबर को Dial करके call करें :- 199.
  • अगर आपको अपने Jio Mobile नंबर से सम्बंधित किसी Issue की Complaint Register करनी है तो आप सीधे इस Number पर Call करें :- 198 (Note:- 198 में आप किसी भी Mobile operator से सम्बंधित complaint रजिस्टर कर सकते हैं ).
  • अगर आपको recharge plans, data balance, validity, recharge confirmation & offers से सम्बंधित कोई जानकारी चाहए तो आप इस नंबर पर call कर सकते हैं :- 1991.
  • अगर आप Data Services और HD Calls को Activate करना चाहते है तो इस नंबर पर call करें :- 1977.
  • अगर आप बिना अपने Jio नंबर के Jio Customer Care पर call करके Free में बात करना चाहते है तो इस नंबर का इस्तेमाल करें (Toll FREE):- 1800-889-9999 .
  • अगर आप Abroad Roaming पर है और Jio Support को call करना चाहते है तो आप इस नंबर का इस्तेमाल करें :- +917018899999 (charges applicable).
  • अगर आप Jio के किसी Product / Service में interest रखते है और उस service को लेना चाहते है तो आप इस नंबर पर call कर सकते हैं :- 1860-893-3333.

    Jio Fiber Customer Care Number List:-

    A.) अगर आप jioFiber के Customer हैं और आपको Jio Fiber से सम्बंधित कोई दिक्कत , सवाल , सुझाव लेना हो या complaint करनी है तो आप इस Toll FREE नंबर (1800-896-9999) पर अपने Registered Jio नंबर या JioFiber Fixed Line Number से call करें . ताकि वो आपके no.के through आपकी history को पकड़ कर आपको अच्छे से Guide कर पाएं .

    B.) अगर आप Jio Fiber e Customer नहीं है और बनना चाहते है या कोई और सवाल या समाधान लेना चाहते है तो आप अपने किसी भी नंबर से इस Jio Fiber Customer Care Number पर call करके बात कर सकते हैं :- JioFiber Fixed Line Number :- 1800-896-9999

    Jio Business Customer Care Number List:-

    • Enterprise Mobility Services Contact नंबर :- 1800-889-9333 (Toll Free).
    • Enterprise Connectivity Services & Business Solutions :- 1800-889-9444 (Toll Free).
    • अगर आपको New Business Connection लेना है तो आप इस नंबर पर call कर सकते हैं :- 1800-889-9555 (Toll Free).

      JioPhone, JioFi & LYF Mobile Customer Care Number :-

        अगर आपको JioPhone, JioFi & LYF Mobile से सम्बंधित Jio Customer Care से Directely बात करनी है तो आप इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते है :- 1800-890-9999 (24/7) (Toll Free).

        Jio Online Shopping Customer Care Number :-

        अगर आप अपने Online Shopping Order से सम्बंधित कोई Help चाहते है या Directly Customer Care Agent से बात करना चाहते है तो आप इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं :- 1860-893-3333 9 am to 9 pm (Monday – Sunday).

        Conclusion :- दोस्तों तो आपने अब जान लिया है जी Jio की किस Service / Product के लिए कौनसे Customer Care Number पर call करना है और कैसे call करना है . अगर अभी भी कोई समस्या है , तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या जरूर Share करें ताकि हम फिर उसका भी कोई solution ढूंढें . धन्यवाद्.

        सुंदर सिंह मेहरा
        सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
        Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
        RELATED ARTICLES

        LEAVE A REPLY

        Please enter your comment!
        Please enter your name here

        - Advertisment -

        Most Popular