अगर आप Microsoft के Products को इस्तेमाल करना चाहते हैं जैसे :- Outlook ,Skype, Microsoft Edge, Microsoft Bing, Xbox , Microsoft 365, OneDrive, Windows , Surface , Microsoft Store ,Cortana , MSN etc or आप अलग अलग Device में इनको Use करना चाहते हैं और इनका Data आपस में synchronize करना चाहते हैं तो आपके पास Microsoft का एक account होना चाहए जिस से आप Microsoft के सभी products को उस account से access कर पाए और अपना data मैनेज कर पाएं .
जैसे हम गूगल के एक account (Account@Gmail.com) से सभी गूगल के products को access और मैनेज कर पाते हैं ठीक वैसे ही Microsoft के product केलिए आपको Microsoft का account चाहए होता हैं .
Steps to Create Microsoft Account :-
आपको Microsoft का account बनाने के लिए सबसे पहले Microsoft की official website में जाना होता हैं जो की आप इस लिंक में click करके जा सकते हैं :-
Step 1 .) Microsoft account बनाने केलिए आपको अपने आपको Microsoft में रजिस्टर करना होता है जो की आप Sign Up या Create Account में click करके कर सकते हैं और फिर आप 3 तरीको से Microsoft में अपना account बना सकते हैं :-
A.) अगर आपके पास अपना कोई Business Email id है तो उस से बना सकते हैं
B.) अगर आप चाहे तो अपने मोबाइल नंबर से Account बना सकते हैं
C.) अगर आप चाहे तो अपना नया ईमेल Address (Microsoft का) बना कर भी Microsoft में अपना Account बना सकते हैं . जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं
Step 2.) इन तीनो प्रकार के account को समझने केलिए और Microsoft में अपना account free में बनाने केलिए नीचे दिए हुए विडियो को देखें :-