Friends आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की अगर आप अपने Snapchat account को delete करना चाहते है तो कैसे delete कर सकते है “How to Delete Your Snapchat Account”
Snapchat Account kaise kre delete
Table of Contents
आप लोग ये तो जानते ही होंगे की आजकल लोग Social Networking Site का कितना ज्यादा use कर रहे है. Social Networking Site की help से हम आपने दोस्तों और रिश्तेदारों से Internet की help से connect रहते है. जैसे जैसे time change हो रहा है जैसे वैसे नई नई Social media app सामने आ रही है.
आज हम इस Post में Snapchat Application की बात कर रहे है. बहुत से लोग तो इसका use कर रहे होंगे. और कई लोग अब अपना account को delete करना चाहते होंगे. अगर आप भी अपनी Snapchat account को delete करना चाहते है और आप नही जानते है की आप अपने account को कैसे delete कर सकते है. तो इसके लिए आपको कोई परेशानी लेने की जरुरत नही है. आज हम आपके लिए इस परेशानी का हल लेकर आये है जिसमे हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने Snapchat Account को delete कर सकते है.
Steps to Account deletion
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यानपूर्वक follow करना होगा.
- Open Snapchat app
सबसे पहले आपको Snapchat app को Open करना है.
- Profile
इसके बाद आपको अपनी Profile में click करना है और फिर आपको Setting में click करना है.
- Support
पहले आपको नीचे को scroll करना है और फिर Support वाले Option के अन्दर I need Help में click करना है.
- My account & Security
अब आपको My account & Security में click करना है. इसके बाद आपको Account Information में click करना है.
- Delete My account
अब Delete My account में click करना है.
- Account Portal
Click Account Portal.
- Delete account
जैसे ही आप Account Portal में click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक page आयेगा. जिसमे आपका Snapchat का Username लिखा हुआ आएगा और आपको अपने account का password enter करना है और फिर Continue में click कर देना है.
Your account is Schedule for Permanent Deletion
जैसे ही आप delete account में click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक page Open होगा. जिसमे आपको कहा जायेगा की अगर आप 30 दिन तक अपने account में login नही होते है तो आपका account Permanent delete हो जायेगा. और अगर आप login हो जाते है तो आपके द्वारा भेजी गयी request cancel हो जाएगी.
आशा करती हु की आज की Post How to Delete Your Snapchat Account आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Snapchat से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
How to Deactivate Facebook Account in Android?
How to Deactivate Facebook on Computer?
Import/Export Favourites in Edge browser?
Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?
Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?
Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?