Friends आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की अगर आप Myntra से Purchase Order की history को आप delete करना चाहते है तो आप कैसे कर सकते है (“How to Delete Myntra Purchase Order?”)
Myntra एक E-Commerce Company है. आप में से बहुत से लोगों ने Myntra से कुछ जरुर Order किया होगा. अब आप Myntra account से Purchase किये हुए Order की history delete करना चाहते है. आप नही जानते है की आप Myntra account से Order को कैसे delete कर सकते है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है. इस Post में यही बतायेंगे की आपने अगर Myntra से कुछ भी Order किया है तो आप उसकी history delete कैसे कर सकते है.
No Delete option on Myntra
Table of Contents
आप किसी भी e-commerce Website में Purchase history को delete नही कर सकते है. चाहे वो Myntra, Flipkart या फिर Amazon ही क्यों न हो. आपके Order details ही आपके Future action पर depend करती है, जैसे की Order return, Order Exchange. इसीलिए कोई भी e-commerce website आपको Order को delete करने का Option नही देती है.
How do I delete my purchase history from Myntra
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान पूर्वक follow करना होगा.
- Open Myntra Website
सबसे पहले आप जिस भी Browser को use करते है आपको उस Browser को Open करना है. इसके बाद आपको address bar में Myntra.com search कर लेना है.
- Profile
अब आपको Profile में click करना है और फिर आपको Orders में click करना है.
- Show My Older Order
Show My Older Order में click करके आपके सारे Order Show हो जायेंगे.
- Select order
जिस भी Order को आप delete करना चाहते है उस Order को आप Select कर लीजिये.
और फिर आपको नीचे की और Scroll करना है और फिर आपको Contact us में click करना है. - Others
फिर आपको non order relatable Issuses में click करना है और फिर Other में इसके बाद फिर से Other में click करना है.
- Call me Back
इसके बाद आपको Call me back में click करना है.
- Pop-up
अब आपके सामने एक Pop-up आएगा जिसमे आपको language select करनी है.
अपना number enter करना है और comment में I Want to delete this Order history लिखना है. और फिर Request call में click कर देना है.
इसके बाद आपको Myntra के द्वारा एक call आएगी और वो आपको बतायेंगे या message कर देंगे की वो आपकी Order history को delete क्यों नहीं कर सकते है.
Can’t Find Delete Order On Myntra
किसी भी e-commerce website में आपको Order history को delete करने का Option नही होता है. कोई भी Company हमे Option अपने according देती है. जैसे की Myntra ने हमे delete करने का Option नही दिया है. ये सारे Option किसी भी Company की Policy पर निर्भर करता है.
आशा करती हु की आज की Post How to Delete WhatsApp Group? आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको WhatsApp से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
How to Deactivate Facebook Account in Android?
How to Deactivate Facebook on Computer?
Import/Export Favourites in Edge browser?
Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?
Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?
Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?
My Flipkart account 8976096321