दोस्तों जैसे ही Artificial Intelligence Based Company OpenAi ने GPT 4 Launch किया उसके बाद GPT को इस्तेमाल करने वालो की संख्या और अधिक बढ़ गयी है , internet पर मौजूद लगभग हर कोई ChatGPT को इस्तेमाल कर रहा है और ChatGPT से अपने मन में आने वाले सारे सवाल विभिन्न तरीको से किया जा रहा है .
कुछ लोग AI Tools से अपनी तस्वीरें बनवा रहे है , कुछ लोग भूत और भविष्य की तस्वीरे बनाने को बोल रहे है, कुछ लोग Content लिखवा रहे है कुछ लोग Coding लिखवा रहे है , कुछ API का इस्तेमाल करके अपने Digital Products और Services बनवा रहे है , इत्यादि.
जिस से Chat GPT को रोज नए नए Users को Access देने केलिए अपने Infrastructure को बढ़ाना तो पड़ ही रहा है और साथ ही साथ उसे Monitor Monitor भी करना पड़ रहा है .
जैसे जैसे Users किसी Platform में बढ़ते है और एक साथ Resources का इस्तेमाल करते है तो कभी कभी Resources की Unavailability या किसी Bug (Code error) / Update , Deployment, etc की वजह से Chat.openai.com Out of Service यानि की Down चला जाता है .
जिसे फिर इसके Developer Debug करके Update करते है और फिर System वापस Online आ जाता है.
ऐसे ही आज Chat GPT Down चल रहा है और Chat.openai.com को खोलने में https://status.openai.com/incidents/jq9232rcmktd refer कर रहा है .
जिसे खोलने में OpenAI की तरफ से Message आरहा है की chat.openai.com is down Incident Report for OpenAI . जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते है :-
Chat GPT Down Error Message :-
तो जैसा की आप देख OpenAI ने Is Down होने के Root Cause (कारण) को Identify तो कर लिया है लकिन बताया नहीं है की Chat GPT Down क्योँ गया और कब तक Restore होजायेगा ?
लकिन जैसे इसकी डिमांड है और OpenAI को इसके Root Cause के बारे में पता चल गया है तो अब उम्मीद की जाती है की Chat GPT जल्द Restore होजायेगा.
क्योँ होते है System Down ?:-
System के Down होने का कोई Specific कारण नहीं होता जिसे ऊपर से देख के बताया जा सके , लकिन जब System या कोई भी Program चलता है तो वो एक Log file बनाता है जिस से उसके Down होने से पहले तक और बाद के भी Records को Identify कर के Debug कर के error की वजह को ढूडा जाता है और फिर .
Code (Program/Environment) ने Required बदलाव करके उसे दोबारा Restore किया जाएं.
नोट:- अगर आप Chat GPT का Free वाला Version इस्तेमाल करते है तो आपको ज्यादा Users के एक साथ आने से भी Errors का सामना करना पड़ सकता है , क्यूंकि OpenAI ने Free ChatGPT के Users केलिए Resources Limited रखे है .
इसे भी पढ़ें :- Google का Artificial Intelligence Based System BARD क्या है और कैसे काम करता है ?.
Conclusion :- तो जैसा की आपने जाना की Chat GPT अभी (खबर लिखने तक) तक तो Down ही है , होसकता है की जब तक आप इस News को पढेंगे तब तक Chat GPT को OPen AI द्वारा Restore भी कर लिया जाए.