HomeInstagramHow to Make Reel Remix / Duet on Instagram

How to Make Reel Remix / Duet on Instagram

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे कैसे आप Instagram में remix का use कर सकते हैं “How to Make Reel Remix / Duet on Instagram”

Instagram के remix feature के बारे में तो अब तक सबने सुन लिया होगा, और बहुत से लोगो ने तो इस feature का use भी कर लिया होगा. अगर आपने अब तक इस feature का use नही किया है तो हमारे साथ इस post में बने रहिये. इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Instagram में किसी भी videos के साथ remix कर सकते हैं, तो आइये शुरू करते हैं:

इन Post को जरुर पढ़ें

How to Enable/ Disable Remix Reels in Instagram

How To Delete All Instagram Messages At Once

Make Reel Remix / Duet on Instagram

  1. Open Instagram app

    सबसे पहले आपको Instagram app को open करना है.

  2. Select Reel

    अब bottom में reels का icon दिखेगा उसमें click करना है.
    इसके बाद आपको वो reel select कर लेनी है जिसके साथ आप remix करना चाहते है.
    reel select करने के बाद आपको 3 dot में click करना है.

  3. Remix this reel

    Click Remix this reel.

  4. Shoot reel

    अगर आप reel shoot करना चाहते है तो Reels के icon में जाकर shoot कर सकते हैं.
    और अगर आप reel को import करना चाहते है तो गैलरी से import कर सकते हैं.
    इसके बाद आपको share के icon में click कर देना है.

  5. Share

    इसके बाद share में click करके अपनी video को post कर सकते हैं.

नीचे दी गयी Video में आप Reel feature के बारे में विस्तार से जंक सकते हैं.

Conclusion

आशा करती हु आज की Post How to Make Reel Remix / Duet on Instagram आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Instagram से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Delete Instagram Post on android

Instagram Account Permanently Delete kaise kre

Instagram account Deactivate kaise kre

Add Password Window 10: Window 10 में Password कैसे लगायें

Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version