Check Name in Voter List (अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे देखें )

अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक (Search) करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें जिसमे बताया गया है की आप अपना नाम voter लिस्ट में कैसे check कर सकते हैं और अगर आपका नाम voter लिस्ट में आता है तो आप अपना मतदाता सूचना पर्ची  Download कर सकते हैं ताकि आप नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर अपना मतदान कर सकें .

अपना नाम राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली में कैसे ढूंढ सकते हैं?

By Using ElectoralSearch.in web-site you can:

  • Search your name in National Electoral Roll by entering basic details. (आधारभूत ब्‍यौरों को प्रविष्‍ट करके आप राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली में अपना नाम ढूंढ सकते हैं।)
  • Locate polling station on map. (मानचित्र पर मतदान केन्‍द्र की अवस्थिति जान सकते हैं)
  • Print voter information slip. (मतदाता जानकारी पर्ची प्रिंट कर सकते हैं।)
  • Apply for Enrolment, Modification, Deletion and change of address in electoral roll. (निर्वाचक नामावली में पंजीयन, संशोधन, विलोपन और पते के परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकते हैं।)
  • Know Booth Level Officer(BLO), Electoral Roll Officer(ERO) (बूथ लेवल अधिकारी (बी एल ओ) निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) को जान सकते हैं।)
  • Know District Election Officials and officials in Chief Election Office (जिला निर्वाचन पदधारियों तथा मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के पदधारियों को जान सकते हैं।)

Step by Step Process on हाउ तो Search Your name on Voter List

  1. Voter लिस्ट में अपना नाम search करने के 2 तरीके हैं :- A.) Search by Details B.) Search by EPIC No.

    सबसे पहले आपको https://electoralsearch.in/ की website में जाना होगा और फिर दोनों तरीको में से कोई एक तरीका select करना होगा जैसा आप नीचे दिए हुए फोटो में देख सकते हैं search name इन voter list

  2. Method A.) अगर आप Search by Details को Select करते हैं तो आप अपने नाम से अपना नामा voter लिस्ट में search कर सकते हैं 

    Name से voter लिस्ट में नाम search करने केलिए आपको अपने Father का name और अपनी Date of Birth के साथ अपना State , District और Assembly Constitueency Enter करके Captcha Dal के Search करना होगा . जैसा आप उप्पर दिए हुए फोटो में देख सकते हैं .

  3. Method B.) अगर आप Search by EPIC को Select करते हैं तो आप अपने EPIC नंबर से अपना नामा voter लिस्ट में search कर सकते हैं

    EPIC नंबर से voter लिस्ट में नाम search करने केलिए आपको अपना EPIC no. और Apna State Enter करना होगा और फिर Captcha enter कर के आप
    अपना नाम Search कर सकते हैं (EPIC No. कहाँ मिलेगा नीचे बताया गया हैं )

EPIC Number (Meaning) क्या होता हैं और कहाँ से मिलेगा ?

EPIC (Electors Photo Identity Card) Number एक Unique नंबर होता है जो Voter Id Card के उपर दर्ज होता हैं जिस से हर एक Voter को आसानी से Identify किया जा सकता हैं जैसा की आप नीचे दिए हुए फोटो में देख सकते हैं :-

वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखे (Check By Name / Check By EPIC No.)

How to Download Voter List ?

अगर आप अपने Area / मोहल्ले की Voting List को Download करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए steps को follow करके Download कर सकते हैं .

Step 1.) सबसे पहले आप NVSP की Official website के उस Web पेज में जाये जहाँ से आप अपने State / राज्य को select कर सकें :- Click to Download Voting List

Step 2.) फिर आपको अपने State को Select करना हैं और फिर Go पर click करना हैं , जैसा आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं .

Step 3.) फिर आपको आपके State की website में भेज दिया जायेगा और आपको फिर उस website में Electoral Roll PDF के option को select करना होगा और फिर अपना District , Assembly Constituency , PART को select करना होगा और Download/View पर click करना होगा .

Note :- सभी States की Website अलग अलग होती है तो आपको interface अलग अलग दिख सकता हैं ,लकिन Process एक जैसा है ,जैसा आप नीचे दिए विडियो में देख सकते हैं :-

How to Download Voting List Pdf | ( मतदाता सूची डाउनलोड करें ) | मतदाता सूची में अपना नाम देखें 2022 Video:-

Voter Id Card ki Website me Register Kaise Karein , आत्मनिर्भर भारत अभियान क्या है (जानें हिंदी में पूरी जानकारी) Mera Aadhar Card kaha Kaha Use Hua hai (ऐसे जाने), Enrollment Number से Aadhar Card कैसे Download करें, Baal Aadhar: 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनवाएं, Aadhar Card Online कैसे download करें, Aadhar PVC Card- what is aadhar PVC card

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here