HomeFacebook🇮🇳 Social Media Profiles Picture में तिरंगा कैसे लगायें

🇮🇳 Social Media Profiles Picture में तिरंगा कैसे लगायें [हर घर तिरंगा अभियान 🇮🇳 ]

तिरंगा झंडा हर भारतीय के लिए गौरव का प्रतीक है। यह राष्ट्रीय अखंडता का प्रतिनिधित्व करता है और भारतीय लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है। 

हर घर तिरंगा क्या हैं ?

“Har Ghar Tiranga (🇮🇳)” is an initiative by the Ministry of Culture to mark Azadi Ka Amrit Mahotsav.

दोस्तों , भारत की (हमारी) आजादी को 75 साल होगए हैं और इस उपलक्ष में संपूर्ण भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव (“Azadi Ka Amrit Mahotsav”) मनाया जा रहा हैं . और इस मौके को सरकार और देश प्रेमी जनता (आप ❤️ और हम ❤️ ) ख़ास तरीके से मानना चाहते हैं , जिसके तहत हम सरकार के द्वारा चलाये जारहे हर घर तिरंगा अभ्यान से जुड़ सकते हैं , जिसमे आपको अपने घर में 13 से 15 August 2022 को तिरंगा फहराना हैं . और अगर आप चाहे तो Map का इस्तेमाल करके भी आप online अपने घर के उप्पर भी Virtual Tiranga लगा (Pinned) सकते हैं . और ऐसा करने के बाद आप अपने मोबाइल PC में Har Ghar Tiranga Certificate Download कर सकते हैं .

“विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा”

Har Ghar Tiranga Certificate Download :-

अगर आप अपना हर घर तिरंगा Certificate Official Website से Download करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को follow कर सकते हैं जिसमे , Har Ghar Tiranga Certificate को Download करने का Step By Step Process बताया गया है :- [Download] हर घर तिरंगा Cerificate from Official Website Steps

हर घर तिरंगा अभ्यान के बारे में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्या कहा नीचे Short विडियो में जरूर देखें और सुनें :-

फेसबुक Profile में तिरंगा ऐसे लगायें Step by Step :-

और अगर आप भी Facebook में अपनी Profile में भी तिरंगा लगा कर इस अमृत महोत्सव में फेसबुक को तिरंगे से रंगना चाहते हैं और भारत की Social Media (जनता) की Power Facebook को भी महसूस करा सकें तो 2 मिनट का समय दे कर आप फेसबुक में अपनी profile में तिरंगा लगा सकते हैं

Step 1.) Download करें Tiranga झंडा on your Device Mobile / PC

Download Tiranga

Step 2.) फिर मोबाइल में फेसबुक की App खोलें और अपने account से login करें . (Open And Login to your Facebook Account.)

Step 3.) फी आपको top right में आपकी profile picture दिखेगी उस पर click करके अपने profile में आजाये . (access your profile picture by Clicking on your Profile picture.)

Step 4.) फिर आपको आपकी profile picture दिखेगी और उसके उप्पर एक छोटा सा कैमरा का icon दिखेगा उस को select कर लें . (Now Click on Camera Icon from your profile picture), जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-

Step 5.) फिर आपको Select Profile Picture का option select करना है और अपने मोबाइल से तिरंगे को select करना है .

Step 6.) बस होगया और आपके फेसबुक profile में tiranga लग जायेगा . #हरघरतिरंगा

[हर घर तिरंगा ] How to Change Facebook Profile Picture to Tiranga Steps Video :-

Instagram Profile में तिरंगा ऐसे लगायें Step by Step :-

Step 1.) सबसे पहले अपने मोबाइल में instagram App खोलें और अपने account से login कर लें .

Step2.) फिर आप Bottom right corner में दिए गए अपने profile icon को select करें , जिस से आप अपने instagram profile में आजायेंगे .

Step3.) फिर आप अपनी profile picture को select करें , और अपने मोबाइल से तिरंगे को Salect कर लें , जैसा नीचे फोटो में देख सकते हैं :-

[हर घर तिरंगा ] Instagram Par Profile Photo Kaise Change Karen Video :-

Youtube Channel के Profile में तिरंगा ऐसे लगायें Step by Step :-

Step 1.) सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Youtube की Application खोले.

Step 2.) अपने उस account या चैनल से login करे इसकी profile में आप tiranga लगाना चाहते हैं .

Step 3.) फिर आप top right में अपनी profile picture को select करें .

Step4.) फिर Your Channel option को select करें , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है :-

Step5.) फिर आपका चैनल पेज खुलेगा और उसमे आपको एक पेंसिले का edit icon दिखेगा उसे select कर लें, जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है :-

Step 6.) फिर आपको आपके चैनल की profile picture के उप्पर कैमरा का एक छोटा सा icon दिखेगा उसे select कर लें , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है :-

Step 7.) फिर आपके पास 2 option आयेंगे :- 1.) Take Photo. 2.) Choose from Your Photo, तो दुसरे option को select कर लें , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है :-

Step 8.) फिर आप अपने मोबाइल से तिरंगे को select कर लें , और upload कर दे बस होगया आपके youtube चैनल का profile picture चेंज .

[हर घर तिरंगा ] How to Change Youtube Profile Picture to Tiranga |[har ghar tiranga] Video :-

हर घर तिरंगा अभ्यान (#HarGharTiranga) News :-

Har Ghar Tiranga Full Video Song | Prabhas | Virat Kohli | Amitabh Bachchan | PM Modi :-

सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version