Friends आज के इस पोस्ट में हम आपको ये बतायेंगे की आप e-PAN card कैसे download कर सकते हैं “e-PAN Card ko kaise download kre (जानें हिंदी में)”
इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की अगर आपने अपने PAN card के लिए Online apply कर दिया है और आपका PAN card आपकी Email id पर अभी तक नही आया है, और पोस्ट के द्वारा आने में भी अभी time है. लेकिन आपको PAN card की जरुरत है तो आप इसे Online कैसे download कर सकते है. इसके लिए आपको इस Article को पूरा follow करना है. ध्यान दीजिये की एक भी Step आपसे छुट न जाए, तो आइये शुरू करते हैं.
Note :- अगर आपका Pan Card खो गया हैं और आप अपने Pan Card की Copy e Pan Card को PDF में download करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं .
Download e-PAN Card
Table of Contents
- Click Official NSDL website’s Link Below
सबसे पहले आपको NSDL की Official website के उस web पेज में जाना हैं जहाँ से आप अपना e Pan Card Download कर सकते हैं जो की आप इस लिंक पर click करके जा सकते हैं Link :- – Download e pan card
- Download e-Pan Card
अब आपको 2 option दिए जायेंगे.
Way 1.) अगर आप Acknowledgement Number से PAN card download करना चाहते है तो Acknowledgement Number में click करे. (अगर आपने नए पैन कार्ड केलिए apply किया हैं और आपके पास Acknowledgement Number हैं. ).
Way 2.) अगर आप PAN Number से PAN card download करना चाहते है तो PAN को select करे. (नोट:- अगर आपका Pan Card खो गया हैं या आप अपने pan card की e-copy (e pan card) download करना चाहते हैं . ). - Fill details
यहाँ पर हम आपको Acknowledgement Number के द्वारा pan card download करना बतायेंगे.
इसके लिए आपको Acknowledgement Number, Month of Birth, Year of Birth और Captcha fill करना है और फिर Submit में click कर देना है. और अगर आप दुसरे तरीके से (Way 2) अपना पैन Card Download करना चाहते हैं तो सबसे नीचे दिए विडियो को देखें :- - Select from below options to receive OTP
अब आपसे पूछा जायेगा की आप OTP कहा receive करना चाहते है.
जिसमें भी आप OTP Receive करना चाहते है उसे select कर ले.
और फिर Generate OTP में click कर दें. - Enter OTP
आपके Registered मोबाइल नंबर पर OTP भेजा गया है उसे आपको fill करना है.
और फिर Validate में click कर देना है. - Download Pan PDF और XML
अब आप जिस में भी अपना e-PAN card download करना चाहते है उसमे click कर दें.
Pan Card Download Pdf | pan card download nsdl | e pan card download Step By Step Video :-
e Pan Card PDF Password Format क्या होता हैं:-
Note- जैसे ही आप Download e-PAN PDF या Download e-PAN XML किसी में भी click करेंगे तो आपको एक Password इंटर करने को कहा जायेगा. वो Password क्या होगा ये आपको पहले ही बता दिया जायेगा. बिना उस पासवर्ड के आपका PAN card download नही होगा.
निचे दी गयी इमेज में बताया गया है की आपका password आपकी date of birth होगी. जिसमें पहले आपको Date फिर महिना और last में year लिखना है. (DDMMYYYY)
Conclusion
आशा हैं आज की Post e-PAN Card ko kaise download kre (जानें पूरी जानकारी हिंदी मे) आपको समझ में आई होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.
अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह PAN card से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
Benefits/Use of Pan card, पैन कार्ड क्यों जरुरी है (हिंदी में)
मोबाइल से pan card के लिए कैसे apply करे
Aadhar Card Online कैसे download करें
Aadhar enrollment id-What is aadhar enrollment id
Pain card check krna hai
Pain card
Fcgg