Homeसरकारी सेवाएंPan CardDownload lost PAN card (खोया हुआ PAN Card बिना Mobile नंबर और...

Download lost PAN card (खोया हुआ PAN Card बिना Mobile नंबर और Email id के कैसे download करे)

Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की “Download lost PAN card (खोया हुआ PAN Card बिना Mobile नंबर और Email id के कैसे download करे)”

वैसे तो आपके सभी Document आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं, फिर चाहे वह आधार कार्ड हो, वोटर ID कार्ड हो, राशन कार्ड हो, पासपोर्ट हो अथवा PAN Card हो. लेकिन PAN Card आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण Document बन चुका है. यदि आपका PAN Card कहीं खो जाता है, अथवा चोरी हो जाता है, तो आपके आधे से अधिक काम रुक जाएंगे. अगर आपका PAN card खो गया है और आपको ये भी याद नही है जब आपने पैन कार्ड बनवाया था तो उसमे कौन सी Email id और Phone number add किया था तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है आज की इस पोस्ट में हम आपको यही बतायेंगे की बिना मोबाइल number और Email id के आप अपना digital PAN card कैसे download कर सकते हैं.

Benefits/Use of PAN card, पैन कार्ड क्यों जरुरी है (हिंदी में)

Digital पैन कार्ड download करने के लिए requirement-

जब भी आप कोई Document Online download करते है तो इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरुरत होती है उसी तरह PAN Card को download करने के लिए भी आपको Document की जरुरत पड़ेगी जो इस प्रकार है-

1) PAN Card All Details

  1. PAN Card Number
  2. Name as in PAN Card
  3. DOB (Date of Birth) as in PAN Card

2) Aadhar Card With Registered Mobile number

इसके लिए आपको आपके आधार कार्ड की Registered mobile number (पंजीकृत मोबाइल नंबर) के साथ जरुरत होगी. आप इस सुविधा का लाभ तभी ले सकते है जब आपका आधार card में मोबाइल number registered हो, PAN card में मोबाइल number registered हो या न हो तब काम चल जायेगा otherwise आपका PAN card download नही हो पायेगा.

Download lost/damaged PAN card without mobile OTP

इसके लिए आपको निचे दिए गये Steps को ध्यान पूर्वक follow करना होगा तो आइये शुरू करते हैं.

  1. Go to Below Link

    सबसे पहले आपको दिए गये link में click करना है- https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard

  2. Fill Details

    पहले आपको अपना PAN number, Date of birth (MM/YYYY), Captcha code fill करना है और फिर Submit में click कर देना है.
    GSTIN number Optional है आप इसे fill कर भी सकते है और नही भी.

  3. Get OTP

    अब आपको आपका PAN number और registered mobile number Show हो जायेगा.
    OTP receive करने के लिए आपको Captcha code fill करना है और फिर Get OTP में click कर देना है.

  4. Enter OTP

    आपके registered mobile number पर OTP आया होगा, उस OTP को fill करना है.
    और फिर Submit में click कर देना है.

  5. Payment

    e-PAN card को download करने के लिए आपको 8.26 rupees Pay करने होंगे.
    जिसके लिए आपको अपना mobile number और Email id fill करनी है और फिर Confirm Payment में click कर देना है.

  6. Choose a Payment Option

    इसके बाद आपको Payment के बहुत से option दिए जायेंगे, आप जिसके द्वारा भी Payment करना चाहते है उस option को select कर ले और फिर Proceed पर click कर दे.

  7. e-PAN card download

    अब आपकी स्क्रीन पर एक message आएगा जिसमे आपसे कहा जायेगा की आपके mobile number और Email id दोनों पर एक message आएगा.
    जिसके द्वारा आप अपना Digital PAN card download कर सकते है.

Note- जब आप e-PAN card download करने के लिए PDF Open करेंगे तो वो PDF Password protected होगी. जिसमे आपकी date of birth आपका password होगा. जैसे मान लीजिये आपकी date of birth 20-12-2020 है तो आपका password 20122020 होगा.

e-PAN Card ko kaise download kre (जानें हिंदी में)

Conclusion

आशा करती हु आज की Post खोया हुआ PAN Card बिना Mobile नंबर और Email id के कैसे download करे आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह PAN card से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to link Pan Card to Aadhar Card (जानें हिंदी में)

मोबाइल से pan card के लिए कैसे apply करे

Aadhar Card Online कैसे download करें

Aadhar enrollment id-What is aadhar enrollment id

virtual id-What is aadhar virtual id

पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version