HomeAndroid How To हर घर तिरंगा Cerificate from Official Website Steps

[Download] हर घर तिरंगा Cerificate from Official Website Steps

दोस्तों , क्या आप भारत सरकार (Ministry of Culture) के द्वारा आयोजित कार्यक्रम हर घर तिरंगा में शामिल होकर देश में मनाये जाने वाले आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होकर Har Ghar Tiranga Certificate Download करना चाहते हैं ?, तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस पोस्ट और विडियो के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपना हर घर तिरंगा अभियान सर्टिफिकेट अपने मोबाइल में कैसे Official website से Download कर सकते हैं :-

हर घर तिरंगा अभ्यान के बारे में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी क्या कहा :-

Table of Contents

हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट क्या हैं ?

दोस्तों , Ministry of Culture भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभ्यान चलाया हैं , जिसके तहत आपको (हर भारतीय को ) 13 aug 2022 से 15 aug 2022 में अपने घर या घर की छत के उप्पर अपना प्यारा तिरंगा फहराना हैं. ताकि आप भी इस अभ्यान से जुड़ पाएं .

इसी के तहत Ministry of Culture ने एक website बनाई हैं harghartiranga.com जिसमे आपको Virtual Indian Map में Virtual तिरंगा Pin करना हैं , जो आप अपनी location (घर के उप्पर) पर कर सकते हैं और अपनी एक Selfie तिरंगे के साथ Upload करनी हैं (अगर आप इस website में featured होना चाहते हैं ) और फिर ये website आपके नाम के हिसाब से हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट आपके लिए generate करेगा और फिर आप उसे अपने मोबाइल में download कर सकते हैं , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं (Appreciation Certificate for Pinning Virtual Tiranga On Virtual Indian Map Under Har Ghar Tiranga Yojna):-

Har Ghar Tiranga Certificate Kya Hai [Example Image of Har Hhar Tiranga Certificate of Appreciation]:-

har ghar tiranga certificate kya hai Example Image
har ghar tiranga certificate of appreciation

Har Ghar Tiranga Certificate Download (हर घर तिरंगा अभियान सर्टिफिकेट डाउनलोड करें) Steps :-

Time needed: 2 minutes

हर घर तिरंगा Certificate Download करने केलिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें :-

  1. Open हर घर तिरंगा Official Website on your Device (Har Ghar Tiranga Certificate Download Link)

    सबसे पहले उप्पर दिए गए लिंक में click करके har Ghar Tiranga website ख़ोल लें और Pin a Flag के Option को select कर लें जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-

  2. Click on PIN A FLAG Button as shown in image above

    फिर आपको PIN A FLAG का बटन मिलेगा आपने उसे select / click करना हैं और फिर आपको User detail वाले पेज में भेज दिया जायेगा .

  3. फिर आपको अगर अपनी कोई profile picture upload करनी हैं इस portal केलिए तो आप कर सकते हैं और नीचे बताये गए details को भरना हैं :-

    जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं आपको अपना नाम , Mobile Number Enter करना हैं , और साथ ही साथ location की परमिशन भी browser को देनी हैं , या आप अपने गूगल account को भी select कर सकते हैं , next को select कर लें :-

  4. Next के Button पर click करके आपके मोबाइल/ pc में एक map आपके location के हिसाब से खुल जायेगा और इस map में आपको अपने घर को लोकेट करना हैं (अगर आप कर पाए ) और फिर आपको PIN a Flag के Button पर click करना है :-

    और map में falg (तिरंगा) लगा देना (Pin) है .

  5. फिर आपके पास एक pop up आएगा जिसमे message लिखा होगा Congratulations your Flag Has Been Pinned

    और उसी के नीचे आपके पास एक option आएगा Download Certificate आपने उसे select करना हैं और आपके मोबाइल / pc में आपका Har Ghar Tiranga Certificate Download होजायेगा .

[Download ] Har Ghar Tiranga Certificate from Official Website | हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करे Video :-

Har Ghar Tiranga Certificate Benefits (फायदे) :-

फायदा 1 .) इस Certificate को Print करके या Google Photos जैसी Cloud App में Upload करके आप हर साल आजादी के सप्ताह में इसे और लोगो के साथ share करके ये बता / दिखा सकते हैं की जब भारत की आजादी को 75 साल होरहे थे तब पुरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा था और तब एकअभ्यान चल रहा था जिसका नाम “हर घर तिरंगा” था और इसके तहत आपको 13 से 15 aug 2022 में अपने घर पर तिरंगा फहराना था .

फायदा 2.) अगर आप अपना हर घर तिरंगा Certificate Download करके Print और Share करते हैं तो इस से आपके अन्दर तिरंगे के प्रति सम्मान और देश प्रेम की भावना और प्रबल होगी और आपका देश के रास्ट्रीय ध्वज के प्रति प्यार दिखेगा और इसे औरों के साथ share करने से आप औरो के अन्दर भी देश प्रेम की भावना को जाग्रत तथा बढ़ा सकते है .क्यूंकि :-

“विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा”

#HarGharTiranga

Har Ghar Tiranga Certificate Download [PDF] (हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड pdf) :-

दोस्तों अगर आप अपना हर घर Certificate pdf file में download करना चाहते हैं तो मुझे आपसे यहाँ Sorry बोलना पड़ेगा, क्यूंकि Official website में certificate image file में download होता . लकिन आपको घबराना नहीं हैं , क्यूंकि में आपको लिंक देरहा हु जिसमे मैंने बताया है की किसी भी image को pdf file में कैसे बनाये आप इस Link को Follow करें .:- How to Convert Multiple Images into One PDF In Mobile | मोबाइल में फोटो से  पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं ?

Har Ghar Tiranga Certificate Registration (करना है या नहीं ) :-

दोस्तों , वैसे तो harghartiranga.com Official Website में User End (इस्तेमाल करने वाले) की तरफ से कोई Registration का संकेत तो नहीं दीखता , लकिन आपसे आपकी profile picture , Name , Mobile Number और Location पूछा जा रहा है , तो शायद Back End (website का Database) में data रजिस्टर किया जा रहा हो और नहीं भी होसकता है कुछ कहा नहीं जा सकता है , क्या पता सिर्फ काउंटर बढ़ रहा हो 🙂 .

Har Ghar Tiranga Certificate Download Problem :-

दोस्तों हर घर तिरंगा Certificate को Download करने में आपको सिर्फ 2 Problem आसकती हैं :-

Problem 1 .) [Error] can’t connect to the server at harghartiranga.com / No Response from server / Server Busy

Solution :- इस प्रकार की error आपको तब आ सकती हैं , जब harghartiranga.com पर बहुत सरे लोगो का एक साथ एक टाइम पर आना और server का इतनी सारी request को responce ना दे पाना . तो आपने ऐसे में थोड़ी देर रुक कर फिर से अपना certificate download करना है .

Problem 2 .) [Error] Location Permission Denied / Unable to Access location of your Device

Solution :- ऐसे में आपको अपने device (Mobile/ PC) की location को on करना हैं और harghartiranga.com को location की access देनी है , जैसा उप्पर विडियो में भी बताया / दिखाया गया है .

नोट :- अगर आपको अपना हर घर तिरंगा Certificate को Download करने में इन 2 problem के अलावा कोई Problem आरही है या कोई error message आरहा है तो आप उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं ?.

What to do if national flag is damaged :-

राष्ट्रीय ध्वज के संबंध में श्री Ashok Kumar IPS DGP Sir ने दिया महत्वपूर्ण संदेश-

🇮🇳 Social Media Profiles Picture में तिरंगा कैसे लगायें [हर घर तिरंगा अभियान 🇮🇳 ] :-

अगर आप अपने social media Profile जैसे Facebook में अपनी profile में तिरंगा लगाना चाहते हैं , instagram profile में तिरंगा लगाना चाहते हैं , Youtube चैनल के profile में तिरंगा लगाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को follow करें :- Social Media Profiles Picture में तिरंगा कैसे लगायें

Har Ghar Tiranga Drawing :-

Har Gha rTiranga Drawing Example 1
Har Gha rTiranga Drawing Example 2
Har Gha rTiranga Drawing Example 3

Har Ghar Tiranga Latest Viral Images :-

National Flag and National Bird in a single frame

Har Ghar Tiranga Abhiyan Controversy :-

हर घर तिरंगा यात्रा के बारे में CM योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा :-

Har Ghar Tiranga News | हर घर तिरंगा समाचार / Trends :-

सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.

9 COMMENTS

  1. नई कहानी लिखकर लौटे आन-बान-सम्मान की, अम्बर में लहराए तिरंगा खुश्बू हिन्दुस्तान की

  2. दे सलामी इस तिरंगे को,
    जिस से तेरी शान हैं,
    सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
    जब तक दिल में जान हैं।

  3. अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश, पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ…!!

  4. # हर रोज ना सही पर आज तो यह काम करे
    जहाँ भी तिरंगा दिखे सर उठाकर सलाम करे|

  5. मेरे देश तुझको नमन है मेरा, जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा…!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version