Homeसरकारी सेवाएंAadhar Card क्या हैं ? | कैसे करे मास्क्ड आधार कार्ड Download |...

[Masked Aadhaar] क्या हैं ? | कैसे करे मास्क्ड आधार कार्ड Download | फायदे और नुकसान

नमस्कार दोस्तों , अगर आप जानना चाहते हैं की Masked Aadhar Card क्या हैं और इसे कैसे और कहाँ से Download करे, तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं .क्यूंकि आजके इस Post और विडियो के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की मास्क्ड आधार कार्ड क्या हैं , क्या क्या फायदे और नुक्सान हैं मास्क्ड आधार कार्ड के और आप कैसे अपने Masked आधार को अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं :-

नोट:- अगर आप अपने आधार कार्ड को बिना मोबाइल नंबर OTP के Download / Order करना चाहते हैं तो ये है तरीका :- आधार कार्ड Download कैसे करें ? [2 Ways] Child Aadhar Card Download / Order (Plastic आधार कार्ड)

What is Masked Aadhar Card ( मास्क्ड आधार कार्ड क्या होता है ) | मास्क्ड आधार मीनिंग

Mask Aadhaar option allows you to mask your Aadhaar number in your downloaded e-Aadhaar. Masked Aadhaar number implies replacing of first 8 digits of Aadhaar number with some characters like “xxxx-xxxx”  Ex :- xxxx-xxxx-5682

मास्क्ड आधार कार्ड आपके अपने आधार कार्ड की e-Copy होती हैं (आधार का एक खास वर्जन होता है) जो बिलकुल आपके आधार कार्ड जैसी होती है , लकिन उस Masked Aadhar Card में आपके आधार कार्ड की 12 Digits में से सिर्फ अंतिम 4 दर्ज होती हैं और बाकि की 8 Digits के बदले “X” होता हैं , उदाहरण :- xxxx-xxxx-5682

इसके इस्तेमाल आधार के दुरुपयोग से बचने के लिए किया जा सकता है। आधार का यह वर्जन आपके आधार कार्ड को अतिरिक्त सुरक्षा देता है।

Masked Aadhar Card Example Photo :-

ये रहा Masked आधार कार्ड जो बिलकुल असली आधार कार्ड की तारक दीखता हैं बस अंतर ये है की इसमें आपके आधार कार्ड में सुरु से 8 नंबर छुपे हुए हैं यानि की मास्क्ड हैं :-

Masked आधार कार्ड Exapmple

How to Download Masked Aadhar | मास्क्ड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

Time needed: 2 minutes

Masked Aadhar Card को Download करने केलिए आप अपने मोबाइल के Browser या PC Laptop के Browser का भी इस्तेमाल कर सकते हैं Folow These Steps to Download Maked Aadhar :-

  1. Masked आधार Card को Download करने केलिए आप अपने Browser में आधार की Official Website (UIDAI) के उस पेज में जाये जहाँ से आप आधार कार्ड को Download कर सकते हैं Click Here

    ऊपर दिए Link पर Click करें .

  2. Select 12 digit Aadhaar Number /16 digit Virtual ID (VID) / 28 digit Enrollment ID (EID)

    फिर आपको 3 option मिलेंगे अपने आधार कार्ड को Download करने के और आपको Aadhar Number Option को Select करना हैं . फिर अपना 12 Digits का Aadhar Number enter करना हैं , और फिर captcha भर कर Send OTP Button पर Click करना हैं , जैसा नीचेफोटो में दिखाया गया हैं :-

  3. फिर आपके पास एक CHeck Box आएगा Do You Want a Masked Aadhaar आप उसे check (Ok) ✔ कर लें

    और फिर आपके मोबाइल फ़ोन में आये OTP को enter करके Verify & Download Button पर click कर लें , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-

  4. Select Download Option from Popup (save थे file on your device and Notice Download location)

    फिर आप अपने मोबाइल / pc में अपने e-Masked Aadhar Card को save कर लें .जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है :-

  5. Masked Aadhaar Card Password

    अब जब आप अपने मास्क्ड आधार को अपने device में खोलेंगे तो आपके password पूछा जायेगा , क्यूंकि Masked Aadhar Card Pdf file एक password protected file है, तो आपको उसमे अपना password डालना होगा और आपका password कुछ इस प्रकार होगा :-

    उदाहरण1 : आपका नाम है MUKESH KUMAR (मुकेश कुमार).
    आपका जन्म वर्ष है 1987
    फिर आपका ई-आधार पासवर्ड होगा MUKE1989 .
    उदाहरण2 : आपका नाम है RAM KUMAR (राम कुमार).
    आपका जन्म वर्ष है 1959.
    तो फिर आपका ई-आधार पासवर्ड होगा RAMK1959 .
    उदाहरण3: आपका नाम है S. M KUMAR (ए एम कुमार).
    आपका जन्म वर्ष है 1989।
    तो फिर आपका ई-आधार पासवर्ड होगा S.M.1989.

[Masked Aadhar] क्या होता हैं ? | How to Download Masked Aadhar | Step by Step Video :-

भारत सरकार (UIDAI) का क्या कहना है Aadhar Card और Masked Aadhar Card के बारे में ?

दोस्तों जैसा की आप नीचे दिए गए Twit में देख सकते हैं UIDAI ने साफ़ साफ़ कहा है की अगर आप अपने आधार कार्ड को किसी Public Computer जैसे Cyber Cafe , या कही और आपने अपने आधार कार्ड की e-copy को अपने किसी काम केलिए Download किया है . तो अपने आधार को सुरक्षित रखने केलिय आप अपने आधार कार्ड की Download की गयी COPY को काम होने के बाद तुरंत Delete कर दें .

और अगर आपको कही किसी Orginization / Place में अपना Identity Proof देना है या दिखाना है जो UIDAI में Registered नहीं हैं तो उस Case में आप अपने Unmasked आधार के बदले अपने Masked आधार Card को दिखा सकते हैं , जो की एक सुरक्षित विकल्प हैं .

Read :- Old Press Release By UIDAi (27 May 2022) & New Press Release By UIDAI (20 May 2022) About Masked Aadhar

Masked Aadhaar Card के फायदे :-

मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल आधार के दुरुपयोग से बचने के लिए किया जा सकता है। आधार का यह वर्जन आपके आधार कार्ड को अतिरिक्त सुरक्षा देता है। जिसमे आपके आधार कार्ड में दर्ज 12 Digits के Unique Code के बदले आपके आधार Card की अंतिम 4 Digits ही दिखती हैं और बाकि की 8 Digits के बदले ‘X’ होता हैं . जो आपके आधार कार्ड को सुरक्षित करता है , ताकि कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ना कर पाए .

Masked Aadhaar Card के नुक्सान :-

दोस्तों होने को तो Masked आधार कार्ड का कोई ख़ास नुक्सान नहीं है , लकिन अगर आपको अपने आधार कार्ड का नंबर याद नहीं हैं , और आपको अपने आधार कार्ड का नंबर चाहए तो ऐसे में आप अपने मास्क्ड आधार कार्ड से अपने आधार नंबर को नहीं देख सकते बस , यही एक नुक्सान है मास्क्ड आधार कार्ड का .

सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version