Homeसरकारी सेवाएंAadhar Card बच्चों का आधार कार्ड Download कैसे करें ? Download Child...

[बाल आधार] बच्चों का आधार कार्ड Download कैसे करें ? [2 Ways] Download Child Aadhar Card

क्या, आपने अपने अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने दिया था और वो बन गया है या नहीं , और अगर बन गया है और आप अपने बच्चों के आधार कार्ड को अपने मोबाइल में download करना चाहते हैं या फिर , आप अपने बच्चों के आधार कार्ड की plastic copy (Plastic Aadhar Card) को अपने घर में मंगवाना चाहते हैं , तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस Post / Video के माध्यम से , मैं आपको बताऊंगा की आप अपने बच्चों के आधार कार्ड को कैसे आसानी से download कर सकते हैं :-

बच्चों का आधार कार्ड को किस-किस Forms में Download कर सकते हैं ?

दोस्तों बच्चों या बड़ों का आधार कार्ड 2 Forms में Download किया जा सकता हैं :-

child aadhar card download

1 .) e-Aadhar Card Download (FREE and In PDF File)

2.) You Can Order Plastic Aadhaar PVC Card by paying Rs 50/-(inclusive of GST & Speed post charges)

बाल आधार Card Download करने केलिए क्या क्या होना चाहए ?

दोस्तों आधार कार्ड बच्चों का हो या बड़ो का , दोनों को Download करने का एक ही तरीका हैं . अगर आपको अपने बच्चों का आधार कार्ड download करना हो या फिर अपना खुद का आधार कार्ड download करना हो तो आपके पास इन 3 नंबर में से कोई एक नंबर होना चाहए और आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर हुआ होना चाहए :-

1.) Aadhar Number :- अगर आपने Just apply किया है आधार कार्ड केलिए तो आपके पास आधार नंबर नहीं होगा , ऐसे में आपको जरुरत पड़ेगी Enrollment नंबर की और वो कहाँ से मिलेगे नीचे बताया गया हैं . जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हो :-

2.) Virtual Id :- VID एक temporary revocable 16-digit random number है जिसे आधार कार्ड के साथ map किया जाता हैं . जब भी प्रमाणीकरण या ई-केवाईसी सेवाएं की जाती हैं तो आधार संख्या के स्थान पर VID का उपयोग किया जा सकता है। आधार संख्या का उपयोग करने के समान तरीके से VID का उपयोग करके प्रमाणीकरण किया जा सकता है। VID से आधार संख्या प्राप्त करना संभव नहीं है। जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हो :-

baal aadhaar card online download

3.) Enrollment ID :- Enrollment Id एक Unique Number होता हैं और जब आप अपने या अपने बच्चों का आधार कार्ड बनाने जाते हैं , और apply करने के बाद जो आपको Acknowledgment Slip जिसे Enrollment slip भी कहते हैं उस Slip के उप्पर लिखा हुआ मिलता हैं , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हो :-

Example :- The Enrollment Id (EID) is Printed on the top of your enrolment/acknowledgement slip and it contains 14 digit enrolment number (1234/12345/12345) and the 14 digit date and time ((yyyy/mm/dd hh:mm:ss) of enrolment. These 28 digits together form your Enrolment ID (EID). Example 🙁 XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX ) Total 28 Digits

इसे भी पढ़ें :- [Masked Aadhaar] क्या हैं ? | कैसे करे मास्क्ड आधार कार्ड Download | फायदे और नुकसान

Download Child e-Aadhar Card Online Step by Step Free (e-Copy / PDF File):-

Time needed: 2 minutes

  1. First Open Aadhar Download Page from Official website of Aadhar Card

    उपर लिंक में click करके आप आधार Download पेज में पहुँच जायेंगे और फिर आपको अपने आधार कार्ड को download करने केलिए 3 चीजे पूछी जायंगे जिनमे से आपके पास जो भी मोजूद हो आप उसे select कर लें जैसे :- 1.) Aadhar Card Number. 2 .) Enrollment Number 3.) Virtual Id , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-

  2. Now select Send OTP Option After Filling details

    जो भी data आपके पास हो उसे select करके date enter करें और फिर बगल में दिए हुए Captcha को Captcha box में enter करके Send OTP को select कर लें

  3. Now Enter OTP Received in your Aadhar Registered mobile नंबर

    फिर आपको OTP को डालना हैं और अपने मोबाइल नंबर को verify करना हैं :-

How to Download Child Aadhar Card Online in Mobile | आधार या बाल आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ? [Video] :-

eAadhaar Card PDF File Password :-

अब जब आप अपने आधार को अपने device में खोलेंगे तो आपके password पूछा जायेगा , क्यूंकि Aadhar Card Pdf file एक password protected file है, तो आपको उसमे अपना password डालना होगा और आपका password कुछ इस प्रकार होगा :-

उदाहरण1 : आपका नाम है MUKESH KUMAR (मुकेश कुमार).
आपका जन्म वर्ष है 1987
फिर आपका ई-आधार पासवर्ड होगा MUKE1987 .
उदाहरण2 : आपका नाम है RAM KUMAR (राम कुमार).
आपका जन्म वर्ष है 1959.
तो फिर आपका ई-आधार पासवर्ड होगा RAMK1959 .
उदाहरण3: आपका नाम है S. M KUMAR (ए एम कुमार).
आपका जन्म वर्ष है 1989।
तो फिर आपका ई-आधार पासवर्ड होगा S.M.1989.

Download Plastic Child Aadhar Card Online (Order Plastic Aadhar Card) (Rs. 50 Charge)

दोस्तों अगर आपके पास आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है या फिर वो खो गया है या बंद होगया हैं (Unable to receive aadhar OTP) और आप अपना आधार कार्ड अपने घर के पाते में मंगवाना चाहते हैं (आधार कार्ड में दर्ज पता) या फिर आप अपने बच्चे का या अपना Plastic का आधार कार्ड अपने घर के पाते में मंगवाना चाहते हैं तो आपको मात्र 50 रुपया का खर्चा लगेगा और आपका आधार कार्ड आपके चार में पहुँच जायेगा जो की plastic का होगा , तो आप नीचे दिए गए step by step विडियो को देख कर आपका plastic का आधार कार्ड अपने घर पर भी मागवा सकते हैं :-

Order / Download Aadhar Card Without otp and Mobile Number :-

नोट :- दोस्तों अगर आपका आधार में Register Mobile Number खो गया है , चोरी हो गाया है , बंद होगया है तो भी आप अपने आधार कार्ड की Plastic Copy को अपने घर के Address में मात्र 50 रूपये देकर भी मागवा सकते हैं , जैसा नीचे विडियो में दिखाया गया है :-

Conclusion (निष्कर्ष) :-

तो दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से अपना या अपने बच्चों का बाल आधार को Download करने के 2 तरीका जाने , जिस से आप अपने आधार कार्ड की e-copy (eAadhar) को अपने Mobile / Pc में download कर सकते हैं . और अगर आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर नहीं है तो भी आप अपने आधार कार्ड की plastic copy को मात्र 50 रूपये देकर अपने घर के Address पर मंगवा सकते हैं . अगर अभी भी मन में कोई सवाल या सेंदः है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं , धन्यवाद्.

सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version