क्या, आप अपने द्वारा Google पर आज तक जो कुछ Search किया गया है या कोई Specific Query / Date / Time की Search History को Delete करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं .
क्योंकि आजके इस How To Article में मैं आपको बताऊंगा की आप अपनी Search History को अपने Mobile या PC / Laptop से आसानी से कैसे Delete कर सकते है :-
इसे भी पढ़ें :- (Delete YouTube Search History)
Google आपकी Search History को क्यों और कहाँ Save करता है ?
- Google आपकी Search History को इसलिए save करता है ताकि वो आपको अच्छे से Search Result Serve कर सके.
- अगर आप कुछ पढ़ते-पढ़ते कही चले गए है तो आपको दोबारा वही से शुरू करने का Option दे पाए , जहाँ से आप छोड़ कर चले गए थे .
- आपको Google Personalized Experience दे सके Google और उसके बाकि के Products में जैसे :- Discover , Map , Youtube , etc.
- आपके interest के हिसाब से आपको Ads, web Stories Recommend कर सके.
[Way 1] How to delete google search history on phone
Time needed: 1 minute
Steps to Delete google search history on Mobile phone
- Open Google app on your Mobile Phone
सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google App को खोलना है , जैसे आप नीचे फोटो में देख सकते हैं:-
- Now Click On Your Profile Picture (Top Right Corner)
फिर आपको अपनी Profile Picture को Select करना है , और फिर आपके पास 2 Option हैं :-
a.) Delete Last 15 Minute Search History :- अगर आप पिछले 15 Minute की History को Delete करना चाहते है तो इसे Select कर लें . (हाथों-हाथ Delete हो जाएगी)
b.) अगर आप 15 Minute से भी अधिक की Search History को Delete करना चाहते है तो Search History के Option को Select कर लें , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते है :- - Now Select Delete Drop Down Option
फिर आपको Delete Drop Down दिखेगा उसे Select कर लें : जिसमे आपको ये Options देखने को मिलेंगे :-
a.) Delete Today:- अगर आप आज जी Search History Delete करना चाहते है तो इसे Select कर लें .
b.) Delete Custom Range :- अगर आप किसी 2 Dates के बीच की Search History को Delete करना चाहते है तो इसे select करे और दोनों Dates को Select कर ले (After & Before) और Next कर के Delete कर लें .
c.) Delete all Time :- अगर आप चाहते है की आजतक आपने Google में जो कुछ Search किया है सब Delete हो जाए तो आप इसे Select कर लें .
d.) Auto-Delete :- अगर आप चाहते है की Google Automatically आपकी Search History को Delete करता रहे तो आप इस Option को Select करके Google को Time बता दें की आप कितनी पुरानी Search History को Delete करना चाहते है .
जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
- Scroll Down if you want to Delete Specific Search Term (Query)
अगर आप कोई Specific Term या Search Query को Delete करना चाहते हैं तो आप नीचे को Scroll करें जिसमे आपको दिखेगा की आपने Today क्या search किया , Yesterday क्या की Search किया उस से पहले क्या Search किया .
तो जिस भी Specific Term को Delete करना चाहते है उसके आगे बने Cross Icon (X) को Select कर लें जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते है :- - Now your गूगल search history will be deleted
बस होगई आपकी गूगल search history मोबाइल फ़ोन से delete.
[Google Search History Delete] गूगल की Search History कैसे Delete करें ? [Internet में मेरा Data ] Video 1:-
Conclusion :- तो आपने जाना जी आप Google की Search History को कैसे Delete कर सकते है , अगर आप जानना चाहते है की Youtube History कैसे Delete करें तो आप इस विडियो को यहाँ देख कर कर सकते हैं .
अगर आप Google और उसके Products के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो आप उसे यहाँ जान सकते है .
अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है या कोई दिक्कत है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझे बता सकते है . फ़िलहाल केलिए धन्यवाद्.